- अब तापमान बढ़ोतरी के आसार
जोधपुर. बरसाती बादलों की कमी और दिनभर सूरज निकलने की वजह से बुधवार को मारवाड़ के कई हिस्सों में तापमान में उछाल आया। जोधपुर में करीब 50 दिन बाद तापमान 36 डिग्री को पार करके 36.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले शहर में 31 जुलाई को पारा 37 डिग्री के पार था। पूरे अगस्त महीने और आधा सितम्बर बरसाती मौसम रहने की वजह से तापमान लगभग 35 डिग्री के नीचे रहा।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान में एंटी साइक्लोनिक परिस्थितियां बन रही है, जिसके कारण अब बारिश के आसार कम है। अगले दिनों तापमान में बढ़ोतरी के साथ मानसून की विदाई भी संभव है। मानसून जाने के साथ ही एकबारगी तापमान 40 डिग्री पास पहुंचेगा।
सुबह-सुबह सुहाना मौसम
सूर्यनगरी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री रहा। हवा में करीब 77 फीसदी नमी होने से सुबह-सुबह सुहाना मौसम रहा। दिन चढ़ने के साथ तापमान में बढ़ोतरी होने लगी। दिनभर धूप खिली रहने से तापमान 36 डिग्री को पार कर गया।शाम को मौसम सामान्य
दोपहर में हल्की गर्मी का अहसास होने लगा। ग्रामीण हिस्सों में भी ऐसा ही मौसम रहा। शाम को मौसम सामान्य हो गया। जैसलमेर और बाड़मेर के हिस्सों में भी तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली।