जोधपुर. सरदारपुरा थानान्तर्गत 12वीं रोड से 5वीं रोड के बीच कार व बस की मामूली टक्कर से आवेश में आए कार में सवार हिस्ट्रीशीटर ने पिस्तौल निकाल दी। इससे एकबारगी आस-पास के लोग घबरा गए, लेकिन उन्होंने हिम्मत कर हिस्ट्रीशीटर को पकड़ लिया और पुलिस को सौंपा। पुलिस ने पिस्तौल व तीन कारतूस जब्त कर […]
जोधपुर.
सरदारपुरा थानान्तर्गत 12वीं रोड से 5वीं रोड के बीच कार व बस की मामूली टक्कर से आवेश में आए कार में सवार हिस्ट्रीशीटर ने पिस्तौल निकाल दी। इससे एकबारगी आस-पास के लोग घबरा गए, लेकिन उन्होंने हिम्मत कर हिस्ट्रीशीटर को पकड़ लिया और पुलिस को सौंपा। पुलिस ने पिस्तौल व तीन कारतूस जब्त कर हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि जालोर के आहोर में काम्बा निवासी हुकमसिंह उर्फ हिम्मतसिंह कार में 12वीं रोड से 5वीं रोड की तरफ जा रहा था। रास्ते में उच्च शिक्षण संस्थान की बस से कार की मामूली टक्कर हो गई। हुकमसिंह ने कार रोकी और टक्कर मारने के लिए बस चालक को उलाहना देने लगा। इससे दोनों में विवाद हो गया। आस-पास भीड़ जमा हो गई। यह देख हुकमसिंह ने जेब से पिस्तौल निकाल ली। जिसे देख लोग घबरा गए। वह पिस्तौल से कुछ कर पाता उससे पहले लोगों ने युवक को पकड़ लिया और मारपीट कर दी। सरदारपुरा थानाधिकारी रामकृष्ण ताडा मौके पर पहुंचे और हुकमसिंह को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर एक पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस मिले। थाने ले जाकर पूछताछ के बाद आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जालोर जिले में आहोर थानान्तर्गत काम्बा गांव निवासी हुकमसिंह उर्फ हिम्मतसिंह (24) पुत्र जब्बरसिंह को गिरफ्तार किया। कार भी जब्त की गई।
आरोपी हुकमसिंह आहोर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमले, अवैध हथियार आदि के 14 मामले दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी हुकमसिंह ने बताया कि वह अपने प्रतिद्वदियों को डराने के लिए पिस्तौल रखता है।