जोधपुर

Anita Choudhary murder : सीबीआइ ने जांच शुरू करते ही उठाया यह कदम

- ब्यूटीशियन अनिता चौधरी हत्याकाण्ड

less than 1 minute read
Feb 07, 2025
मृतका अनिता चौधरी

जोधपुर.

सरदारपुरा की बहुचर्चित ब्यूटीशियन अनिता चौधरी हत्याकाण्ड की जांच के लिए सीबीआइ की एक टीम जोधपुर पहुंची और मामले की जांच प्रक्रिया शुरू की। कुछ दिन पहले ही लवली कण्डारा एनकाउंटर की जांच के लिए सीबीआइ की एक अन्य टीम भी जोधपुर आई थी।

सूत्रों के अनुसार गत 27 अक्टूबर को सरदारपुरा बी रोड निवासी ब्यूटीशियन अनिता चौधरी की गंगाणा गांव में हत्या कर दी गई थी। शव के छह टुकड़े कर मकान के बाहर गाड़ दिए गए थे। 30 अक्टूबर को अनिता के शव के टुकड़े बरामद किए गए थे। पति मनमोहन चौधरी ने 31 अक्टूबर को गंगाणा निवासी गुलामुद्दीन, पत्नी आबेदा व तैयब अंसारी के खिलाफ अपहरण व हत्या का मामला दर्ज कराया था। राज्य सरकारी की सिफारिश के बाद गत 3 फरवरी को सीबीआइ ने एफआइआर दर्ज की थी। जांच अधिकारी उपाधीक्षक प्रणब दास के नेतृत्व में सीबीआइ के चार अधिकारी-जवानों की टीम जोधपुर पहुंची। पुलिस अधिकारी से वार्ता के बाद संबंधित दस्तावेज लिए गए। फिलहाल सीबीआइ की टीम शास्त्री सर्कल के पास डिस्कॉम के गेस्ट हाउस में ठहरी है।

कोर्ट से चार्जशीट की सत्यापित प्रति लेगी सीबीआइ

पुलिस ने जांच के बाद गत 30 जनवरी को गुलामुद्दीन फारूखी व पत्नी आबेदा के खिलाफ जांच पूरी कर कोर्ट में चालान पेश किया था। तैयब अंसारी व अन्य की भूमिका लम्बित रखी गई है। अब सीबीआइ कोर्ट से चालान की प्रमाणित प्रतिलिपि लेगी और जांच करेगी। जांच में यदि नए फैक्ट सामने आते हैं तो सीबीआइ पूरक चार्जशीट पेश करेगी।

Published on:
07 Feb 2025 11:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर