जोधपुर

Asaram News: राजस्थान हाईकोर्ट से आसाराम को मिली बड़ी राहत

Asaram News : यौन शोषण के आरोप में जोधपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे आसाराम को सात दिन की पैरोल मिली है। जस्टिस डॉ. पुष्पेंद्र सिंह भाटी की खंडपीठ ने उसकी अंतरिम पैरोल मंजूर की है।

less than 1 minute read
Aug 13, 2024

जोधपुर। यौन शोषण के आरोप में जोधपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे आसाराम को सात दिन की पैरोल मिली है। जस्टिस डॉ. पुष्पेंद्र सिंह भाटी की खंडपीठ ने उसकी अंतरिम पैरोल मंजूर की है। हालांकि अदालत ने कुछ शर्ते भी रखी हैं। आसाराम का पुलिस कस्टडी में महाराष्ट्र के माधवबाग में इलाज करवाया जाएगा। आसाराम को सीने में दर्द की शिकायत पर जोधपुर एम्स लाया गया था। इमरजेंसी में डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें सीसीयू में एडमिट किया था। वहीं आसाराम के हॉस्पिटल लाने की सूचना मिलने के बाद उनके अनुयाई एम्स के बाहर पहुंच गए थे।

समर्थकों को रोकने के लिए अस्पताल के सुरक्षाकर्मी और पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात किया था। गौरतलब है कि आसाराम का अप्रेल महीने में आयुर्वेदिक पद्धति से हार्ट का इलाज जोधपुर के एक निजी हॉस्पिटल में पुणे के एक अस्पताल के डॉक्टर की निगरानी में हुआ था।

बताया जाता है है कि उसके बाद आसाराम की हालत में काफी सुधार हुआ था। इलाज के डेढ़ महीने बाद फिर से सीने में दर्द की शिकायत पर उसे दोबारा एम्स में भर्ती किया गया था। अब 2 महीने बाद फिर सीने में दर्द की शिकायत पर आसाराम को एम्स लाया गया है।

Published on:
13 Aug 2024 05:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर