जोधपुर

Rajasthan: ‘CM भजनलाल को हटाने की हो रही साजिश’, गहलोत का सनसनीखेज दावा; जानें किस पर लगाए आरोप

Rajasthan Politics: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम भजनलाल को लेकर बुधवार को जोधपुर के सर्किट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सनसनीखेज दावा किया है।

2 min read
Jun 25, 2025
अशोक गहलोत और सीएम भजनलाल (फाइल फोटो)

Rajasthan Politics: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम भजनलाल को लेकर बुधवार को जोधपुर के सर्किट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को उनके पद से हटाने की साजिश उनकी ही पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा दिल्ली और जयपुर में रची जा रही है।

अशोक गहलोत ने कहा कि यह षड्यंत्र पूरी तरह तैयार हो चुका है, लेकिन मुख्यमंत्री इस खतरे को समझ नहीं पा रहे हैं। बता दें गहलोत अपने पांच दिवसीय जोधपुर दौरे पर हैं।

आगे उन्होंने कहा कि मैं बार-बार मुख्यमंत्री को आगाह कर रहा हूं, लेकिन वह हमारी बात को गंभीरता से नहीं ले रहे। अगर वह भ्रम में रहे, तो उन्हें ही नुकसान होगा। गहलोत ने जोर देकर कहा कि पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया जाना एक बड़ा फैसला है, जिसे बदलना ठीक नहीं।

उन्होंने सवाल उठाया कि बार-बार मुख्यमंत्री बदलने से क्या फायदा होगा? एक युवा और नए नेता को मौका मिला है, इसे बरकरार रखना चाहिए। गहलोत ने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि भजनलाल शर्मा अपना कार्यकाल पूरा करें, लेकिन उनकी पार्टी के कुछ लोग इसके खिलाफ काम कर रहे हैं।

बंगाल के लोगों को उठाया मुद्दा

इस दौरान अशोक गहलोत ने भाजपा पर हमला बोला और पश्चिम बंगाल में लोगों को बांग्लादेशी बताने के मुद्दे पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग पश्चिम बंगाल में बंगाली बोलने वालों को, खासकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को, बांग्लादेशी कहकर निशाना बनाते हैं। इससे लोगों में नफरत और हिंसा भड़कती है।

गहलोत ने धार्मिक आधार पर देश को बांटने के प्रयासों को देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी हिंदू-मुस्लिम के नाम पर हिंसा का समर्थन नहीं किया।

यहां देखें वीडियो-


आपातकाल पर भी दी ये प्रतिक्रिया

आपातकाल के मुद्दे पर भाजपा की बार-बार की टिप्पणियों पर गहलोत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने तत्कालीन परिस्थितियों में आपातकाल लागू किया था, जिसे बाद में कांग्रेस ने गलत निर्णय माना। पार्टी ने इसका खामियाजा भी भुगता। बार-बार इस मुद्दे को उठाना ठीक नहीं है।

उदयपुर घटना पर जताई चिंता

पीसी में अशोक गहलोत ने उदयपुर में एक फ्रांसीसी महिला के साथ हुए दुष्कर्म की घटना पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि हाल ही में अमेरिका ने छह राज्यों के लिए यात्रा एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें राजस्थान का नाम शामिल नहीं था। लेकिन ऐसी घटनाओं से राजस्थान की छवि खराब हो सकती है और इसका नाम भी उन राज्यों में शामिल हो सकता है।

गहलोत की युवाओं को सलाह

गहलोत ने युवाओं को सोशल मीडिया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का उपयोग कर देश की वास्तविक स्थिति को समझने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि गलत सूचनाओं से बचने के लिए युवाओं को तकनीक का सही उपयोग करना चाहिए।

Updated on:
25 Jun 2025 04:17 pm
Published on:
25 Jun 2025 02:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर