Attempt to Crush Constable in Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर शहर में कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए एक हिस्ट्रीशीटर ने पुलिसकर्मी पर खुलेआम जानलेवा हमला किया।
Attempt to Crush Constable in Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर शहर में कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए एक हिस्ट्रीशीटर ने पुलिसकर्मी पर खुलेआम जानलेवा हमला किया। माता का थान थाना क्षेत्र में तैनात हेड कॉन्स्टेबल प्रतापराम पर स्कॉर्पियो वाहन से चढ़ाने की कोशिश की गई, साथ ही गाली-गलौज कर उनके मुंह पर मुक्का मारा गया और हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई। इसका एक CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
बता दें, इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी हिस्ट्रीशीटर राहुल कच्छवाहा स्कॉर्पियो गाड़ी से जानबूझकर पुलिसकर्मियों को टक्कर मारने की कोशिश करता दिख रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहा है और कह रहा है कि वह उनके झगड़े में दखल न दें।
जानकारी के अनुसार, हेड कॉन्स्टेबल प्रतापराम अपने साथी कैलाश के साथ संत रविदास कॉलोनी में एक शिकायत की जांच करने पहुंचे थे। शिकायत माता का थान थाने के हिस्ट्रीशीटर राहुल कच्छवाहा और उसके साथियों के खिलाफ थी। जब वे मौके पर पहुंचे तो आरोपी वहां मौजूद नहीं थे। इसके बाद पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए रामसागर रोड की ओर रवाना हुई।
जानकारी के मुताबिक करीब 11 बजे एक सफेद स्कॉर्पियो वहां पहुंची जिसमें हिस्ट्रीशीटर राहुल कच्छवाहा ड्राइविंग सीट पर था। उसके साथ गौरव चौहान, नीरज चौहान और सुनील उर्फ बाडा बैठे थे। चारों ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता की और कहा कि यह मामला उनका निजी विवाद है, इसमें पुलिस को नहीं पड़ना चाहिए।
इस दौरान राहुल कच्छवाहा ने स्कॉर्पियो को बार-बार आगे-पीछे कर पुलिसकर्मियों पर चढ़ाने की कोशिश की। जब कॉन्स्टेबल कैलाश ने रोकने की कोशिश की तो उसे मुंह पर जोरदार मुक्का मारा गया, जिससे वह गिर पड़े और घायल हो गए। जाते-जाते आरोपियों ने हथियार लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।
इस हमले के बाद हेड कॉन्स्टेबल प्रतापराम की रिपोर्ट के आधार पर जोधपुर पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 353 (राजकार्य में बाधा), 307 (हत्या का प्रयास) सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने चारों आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं।