- रिश्तेदारी में निधन पर गए थे बैठक में, गांव लौटने के दौरान हादसा
जोधपुर.
झंवर थानान्तर्गतबाड़मेर हाईवे पर धवा गांव के पास तेज रफ्तार व लापरवाही से आए टैंकर की भिड़ंत से बोलेरो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई । दो महिला सहित चार अन्य घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार लूनीथानान्तर्गतसेणाई गांव निवासी मालमसिंह राजपूत का परिवार रिश्तेदारी में निधन होने पर बैठक में शामिल होने के लिए बोलेरो में गेलावास गया था। वहां से सभी गाड़ी में सवार होकर गांव के लिए रवाना हुए। भवानीसिंह पुत्र मालमसिंहगाड़ी चला रहा था। धवा गांव के पास नेशनल हाईवे पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार व लापरवाही से आए टैंकर चालक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। इससे बोलेरो में सवार दो महिलाओं सहित पांच जनें गंभीर घायल हो गए।
आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को बाहर निकाल धवा के सरकारी अस्पताल ले गए। जहां से सभी को मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर किया गया। चिकित्सकों ने मालमसिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके पुत्र भवानीसिंह, पत्नी सायर कंवर, गुलाब कंवर पत्नी मोहनसिंह व उदयसिंह पुत्र बगतावर सिंह घायल हो गए। पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल भवानी सिंह की तरफ से टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया। हादसे के दौरान छह साल का हुकमसिंह भी बोलेरो में सवार था, जिसे मामूली चोट आई।