जोधपुर

कार्ड एटीएम में अटका, अनजान नम्बर पर बात की, 25 हजार निकाले

- शातिर बदमाश ने फर्जी हस्तलिखित हेल्पलाइन नम्बर लिखकर झांसे में फंसाया

less than 1 minute read
Apr 18, 2025
पुलिस स्टेशन भगत की कोठी

जोधपुर.

भगत की कोठी थानान्तर्गत सरस्वती नगर में निजी बैंक के एटीएम में डेबिट कार्ड अटकना एक व्यक्ति को नुकसानदायक हो गया। पीडि़त ने एटीएम में हस्त लिखित हेल्पलाइन नम्बर पर बात की और फिर झांसे में आकर घर चला गया। पीछे बदमाश ने डेबिट कार्ड से 25 हजार रुपए निकाल लिए।

पुलिस के अनुसार भगत की कोठी विस्तार योजना निवासी राहुल श्रीवास्तव गत 12 अप्रेल की दोपहर 1.28 बजे रुपए निकालने के लिए सरस्वती नगर में एचडीएफसी के एटीएम गया था, जहां उन्होंने डेबिट कार्ड स्वैप किया, लेकिन कार्ड मशीन में फंस गया। उसने तीन-चार बार प्रयास किए, लेकिन कार्ड बाहर नहीं आया। एटीएम के अंदर हेल्पलाइन बताकर हाथ से एक मोबाइल लिखे थे। पीडि़त ने मदद के लिए उस नम्बर पर बात की। सामने से अनजान व्यक्ति ने कैंसल बटन दबाने व कार्ड के पिन नम्बर दर्ज करने का झांसा दिया। उसकी बातों में आकर पीडि़त ने दो बार ऐसा किया, लेकिन कार्ड बाहर नहीं आया। उस अनजान व्यक्ति ने शाम को तकनीकी विशेषज्ञ के आने की सूचना दी। तब पीडि़त अपने घर लौट गया। कुछ देर बाद उसे कार्ड से रुपए निकालने के दो एसएमएस मिले। वह एटीएम पहुंचा, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। हाथ से लिखे हेल्पलाइन नम्बर भी गायब थे। पीडि़त ने बैंक कर्मचारियों से बात की। डेबिट कार्ड ब्लॉक करवाया। साइबर पॉर्टल पर शिकायत भी दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Published on:
18 Apr 2025 12:18 am
Also Read
View All

अगली खबर