फलोदी जिला क्षेत्र के पनजी का बेरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सामूहिक नकल के मामले में छह तृतीय श्रेणी शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड तृतीय सहित विद्यालय में पदस्थापित सात कार्मिकों को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए है।
फलोदी जिला क्षेत्र के पनजी का बेरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सामूहिक नकल के मामले में प्रिंसिपल सहित 12 शिक्षक-कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए है। शिक्षा निदेशक आशीष मोदी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
जिला शिक्षाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि गत मंगलवार को देचू ब्लॅक के कोलू राठौड़ा गांव स्थित राउमावि पनजी का बेरा में राजस्थान ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षा के परीक्षा केन्द्र पर सामूहिक नकल की सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायत पर विभाग के उड़नदस्ते की ओर से कार्रवाई की गई।
उड़नदस्ता प्रभारी डॉ. अरुणा शर्मा सचिव स्टेट ओपन स्कूल जयपुर की ओर से प्राचार्य सहित दस शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। इसकी सूचना दूरभाष पर प्राप्त होने पर मुख्य जिलाशिक्षाधिकारी व अन्य शिक्षाधिकारियों ने भी प्रकरण की जांच की गई।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक ब्रह्मानंद महर्षि ने बताया कि सामूहिक नकल प्रकरण की जानकारी मिलने पर डीईओ फलोदी को निर्देशित कर सात शिक्षक व कार्मिक हरिसिंह वीक्षक, प्रहलाद रैगर, दशरथ सिंह, सवाईराम, राहुल मीना, कृष्ण कुमार जाट, शिवराम मीना का निलंबन मंगलवार को ही करवा दिया गया।
वहीं तीन वरिष्ठ अध्यापको का बुधवार को संयुक्त निदेशक स्तर पर निलंबन किया गया है। इनमें परीक्षा प्रभारी लगे वरिष्ठ अध्यापक भंवरलाल सुथार, वीक्षक लगी वरिष्ठ अध्यापक कोमल वर्मा और वरिष्ठ अध्यापक अनुसुइया का निलंबन किया गया है। जबकि प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह चौहान और सतर्कता पर्यवेक्षक दिनेश कुमार सुथार का निलंबन शिक्षा निदेशालय से किया गया है।