जोधपुर

NEET Exam: नीट एग्जाम फर्जीवाड़े मामले में जोधपुर पहुंची CBI टीम, पटना से शुरू हुई जांच

Neet Exam Fraud Case: नीट 2024 में अनियमितता मामले में सीबीआई की टीम ने जोधपुर पहुंचकर पड़ताल की। जोधपुर में आयुर्वेद विश्वविद्यालय के छह विद्यार्थियों से पूछताछ की जा रही है।

less than 1 minute read
May 30, 2025
जोधपुर पहुंची सीबीआई टीम (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

NEET 2024 Fraud Jodhpur Connection: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट 2024 में अनियमितता मामले में सीबीआई टीम ने जोधपुर पहुंचकर पड़ताल की। जोधपुर आयुर्वेद विश्वविद्यालय के छह विद्यार्थियों से पूछताछ जारी है।


बता दें कि नीट के डमी विद्यार्थियों से जुड़े मामले में अलग-अलग बिंदुओं पर पूछताछ हो रही है। यह मामला नीट-2024 से जुड़ा हुआ है। आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रदीप कुमार प्रजापति ने सीबीआई की टीम के आने की पुष्टि की है। मामले में पिछले चार दिनों से पूछताछ जारी है। बताते चलें, नीट एग्जाम में फर्जीवाड़े मामले में जोधपुर के संस्थान रडार पर हैं। सीबीआई टीम पहले भी धरपकड़ कर चुकी है।


पहले भी एक छात्र की हो चुकी है गिरफ्तारी


विश्वविद्यालय के द्वितीय और तृतीय वर्ष के 10-12 छात्रों के फोटो और हस्ताक्षरों का मिलान किया जा रहा है। दरअसल, मामले में जोधपुर एम्स के थर्ड ईयर के एमबीबीएस छात्र हुकमाराम गोदारा का नाम सामने आ चुका है, जिसकी गिरफ्तार पहले की जा चुकी है।


पटना से जोधपुर पहुंची जांच


मामले की जांच पटना (बिहार) से शुरू हुई, जिसके तार जोधपुर से जुड़े। सीबीआई टीम पटना स्थित शास्त्री नगर पुलिस स्टेशन में जून 2024 में एफआईआर दर्ज हुई थी। तब जांच के दौरान सीबीआई टीम को राजस्थान के कई छात्रों और संस्थानों की संदिग्ध भूमिका होने के संकेत मिले थे। संदिग्ध छात्रों के रिकॉर्ड और दस्तावेज जांचे जा रहे हैं।

Published on:
30 May 2025 01:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर