जोधपुर

Android यूजर्स को वॉर्निंग, आ चुका है खतरनाक वायरस, खाता खाली कर खुद को उड़ा लेता है

Jodhpur News: यह मेलवेयर इस तरह से प्रोग्राम किया हुआ है कि मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट मोड पर ला देता है, हमें पता नहीं चलता

2 min read
Aug 09, 2024

गजेंद्र सिंह दहिया
Jodhpur News: एण्ड्रोइड मोबाइल से बैंक खाते की डिटेल चुराकर उसे खाली करने के लिए नए मेलवेयर बिंगोमोड (malware Bingo Mod) को लेकर साइबर सिक्योरिटी एजेंसियों की ओर से चेतावनी जारी की गई है। बिंगोमोड एसएमएस से लिंक के जरिए प्रवेश करता है। यह इस तरह से प्रोग्राम किया हुआ है कि संक्रमित मोबाइल से दूसरे मोबाइल में एसएमएस के जरिए अपने आपको फैलाता है। यह आत्मघाती मेलवेयर है।

हैकर्स ने इसमें सेल्फ डिस्ट्रेक्टिव प्रोग्राम फीड किया है, जो यूजर्स की बैंक डिटेल चुराने के बाद अपने आपको मोबाइल से रिमूव करके मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट मोड पर लेता है। ऐसे में यूजर्स को पता भी नहीं चलता कि उसके मोबाइल में आखिर हुआ क्या था।

डिवाइस से पैसे ट्रांसफर करता है

साइबर सुरक्षा शोधकर्ताओं ने हाल ही बिंगोमोड नामक एक नए एण्ड्रोइड रिमोट एक्सेस ट्रोजन (रेट) का पता लगाया है, जो डिवाइस से धोखाधड़ी से पैसे ट्रांसफर करता है। इटली की साइबर सुरक्षा फर्म क्लीफी ने इसे ढूंढा है। बिंगोमोड, मोबाइल मेलवेयर की आधुनिक रेट पीढ़ी से संबंधित है, क्योंकि इसकी रिमोट एक्सेस क्षमता संक्रमित डिवाइस से सीधे अकाउंट टेकओवर करने की अनुमति देती है।

सी-2 तकनीक से कंट्रोल करता है

बिंगोमोड मोबाइल से कमांड-एंड-कंट्रोल इंफ्रास्ट्रक्चर (सी-2) के साथ एक सॉकेट-आधारित कनेक्शन स्थापित करता है, ताकि एण्ड्रोइड के मीडिया प्रोजेक्शन एपीआई का उपयोग करके स्क्रीनशॉट लेने और वास्तविक समय में डिवाइस के साथ सम्पर्क कर 40 से अधिक कमांड दूर से प्राप्त कर सके।

इन लिंक से आता है बिंगोमोड

एंटी वायरस क्लीनअप, क्रोम अपडेट, इन्फो वेब, सिक्योरजा वेब, वेब सिक्योरिटी, वेब इन्फो, वेब्स इन्फो, एपीकेएपस्यूडो।

सावधानी बरतें
एसएमएस के जरिए आने वाले लिंक पर क्लिक करने से पहले सावधानी बरतें। ऐप इंस्टॉल करने से पहले रेटिंग, रिव्यू और डवलपर का वेरिफिकेशन देखें।

  • सुनील शर्मा, साइबर एक्सपर्ट
Also Read
View All

अगली खबर