
जोधपुर. युवाओं में अपने आप को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बनाने का क्रेज चढ़ा हुआ है। चाहे इंस्टाग्राम हो या फिर यू-ट्यूब या फिर फेसबुक पर अपने फॉलोअर बढ़ाना हो। इन सबके लिए लगातार कंटेंट जनरेट कर रहे हैं। लेकिन कुछ लोग इसमें भी शॉर्टकर्ट ढूंढ रहे हैं। ऐसे इंफ्लुएंसर अब ठगों के निशाने पर हैं।
साइबर ठगों ने यू-ट्यूब पर फॉलोअर और वॉच टाइम बढ़ाने के नाम पर जोधपुर के एक युवा से 6500 रुपए वसूले गए। फिर संपर्क करने पर फोन बंद कर दिया गया। इसी तरह सोशल मीडिया आइडी की रीच बढ़ाने के लिए एक महिला इंफ्लुएंसर के पास ऑनलाइन मैसेज प्राप्त हुआ। महिला इंफ्लुएंसर ने इसे बढिय़ा ऑफर समझा। जैसे ही ठगों को आइडी की डिटेल भेजी। ठगों ने उसकी हूबहू आइडी का क्लोन बना दिया, उसकी ऑरिजनल आइडी ही ब्लॉक हो गई। ऐसे कई मामले हैं जिनमें सोशल मीडिया के जरिये ठग अपना शिकार बना रहे हैं। अभी ट्रेंड कई मायनों में इंफलुएंसर का है, इसलिए ठग भी अपना टारगेट इनको बना रहे हैं। जल्दी वायरल होने के कारण युवा अभी सोशल मीडिया पर इस प्रकार की ठगी का शिकार हो रहे हैं।
यदि कोई ई-मेल या मैसेज संदिग्ध लगे, तो उसे तुरंत डिलीट कर दें।
सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही जानकारी को ध्यान से जांचें और केवल विश्वसनीय स्रोतों पर ही भरोसा करें।
अपने डिवाइस में एंटीवायरस और अन्य सुरक्षा सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करें और उन्हें नियमित रूप से अपडेट करें।
साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें और उसमें कुछ यूनिक नम्बर होने चाहिए।
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का उपयोग करें। यह एक अतिरिक्त सुरक्षा लेयर प्रदान करता है।
अपने डिवाइस के सॉफ्टवेयर और एप्लिकेशन्स को नियमित रूप से अपडेट रखें।
बैंक के नाम पर फर्जी संदेश
जोधपुर के एक दुकानदार को बैंक के नाम से एक फर्जी संदेश मिला, जिसमें 50,000 रुपए बोनस क्रेडिट होने का दावा किया गया था। संदेश में दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही दुकानदार के खाते से 50,000 रुपए निकाल लिए गए।
डेढ़ लाख खाते से निकाले
जोधपुर के एक युवा को ऑनलाइन ट्रेंडिंग के नाम पर लिंक भेजा गया। एक आकर्षक ऑफर का दावा किया गया। लिंक पर क्लिक करते ही ठगों ने युवक के बैंक खाते से 1,55,000 रुपए निकाल लिए।
Published on:
07 Aug 2024 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
