- इलाज करवाने अस्पताल पहुंचे हिस्ट्रीशीटर को अवैध पिस्तौल के साथ पकड़ा
जोधपुर.
माता का थान थाना पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को अवैध पिस्तौल व मैग्जीन के साथ गिरफ्तार किया। जिंंदा कारतूस भी जब्त किया गया। उसने गैंगवार व जान से मारने की धमकियां मिलने के बाद तीस हजार रुपए में पिस्तौल खरीदी थी।
थानाधिकारी विक्रमसिंह चारण के अनुसार हिस्ट्रीशीटर राहुल कच्छावाह के पास अवैध हथियार होने की सूचना मिली। वह अपने पांव की पट्टी कराने के लिए निजी अस्पताल गया था। इसका पता लगने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और तलाश के बाद राहुल को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास एक पिस्तौल, मैग्जीन और जिंदा कारतूस मिला। आर्म्स एक्ट में एफआइआर दर्ज कर मूलत: चोखां में नयापुरा हाल कीर्ति नगर में अन्नासागर निवासी राहुल (28) पुत्र बाबूलाल कच्छावाह को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानो में 13 एफआइआर दर्ज ळै। वह माता का थान थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
पुलिस का कहना है कि राहुल शातिर बदमाश है। उसकी विरोधी गैंग व अन्य से रंजिशें हैं। उसे जान से मारने की धमकियां दी जा रही थी। गैंगवार की भी आशंका थी। इसलिए उसने क्षेत्र में रहने वाले एक युवक से 5-6 माह पहले तीस हजार रुपए में पिस्तौल खरीदी थी।