जोधपुर

Luni river में बेखौफ खनन…एसयूवी से एस्कॉर्ट कर बजरी की तस्करी

- खनन विभाग की अनदेखी: तीन डम्पर, दो ट्रैक्टर ट्रॉली व एसयूवी जब्त, छह चालक गिरफ्तार

less than 1 minute read
Sep 04, 2024
विवेक विहार थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

जोधपुर.

खनन विभाग की अनदेखी का फायदा उठाकर बजरी माफिया दिनदहाड़े बजरी का अवैध खनन और परिवहन कर रहे हैं। विवेक विहार थाना पुलिस ने मंगलवार को अलग-अलग जगह पर दबिश देकर बजरी से भरे दो डम्पर, दो ट्रैक्टर ट्रॉली, मिट्टी से भरा एक डम्पर व एसयूवी जब्त कर छह चालकों को गिरफ्तार किया। एसयूवी से बजरी से भरे एक डम्पर को एस्कॉर्ट किया जा रहा था।

थानाधिकारी जितेन्द्रसिंह ने बताया कि लूनी नदी से बजरी का अवैध खनन करने के बाद परिवहन करने की सूचना मिली। पुलिस की अलग-अलग टीमें मोगड़ा, सालावास व गुड़ाबिश्नोइयान भेजी गईं। इस दौरान मोगड़ा में डम्पर को एसयूवी से एस्कॉर्ट कर परिवहन करने का पता लगा। पुलिस ने तलाश के बाद डम्पर व एस्कॉर्ट के काम में ली गई एसयूवी जब्त की। एसयूवी चालक नरपत को गिरफ्तार किया गया। वहीं, सालावास व गुड़ाबिश्नोइयान गांव में भी बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस ने अवैध बजरी से भरे दो डम्पर, दो ट्रैक्टर ट्रॉली, मिट्टी से भरा एक डम्पर और एस्कॉर्ट में प्रयुक्त एसयूवी जब्त की।

इनको किया गिरफ्तार

चानणा भाखर निवासी अकबर खान, बांवरली निवासी रमजान खान, गुड़ा राइकान गांव निवासी सचिन बिश्नोई, ट्रैक्टर ट्रॉली चालक गुड़ा बिश्नोइयान गांव के खावों का बास निवासी विष्णु बिश्नोई व तिलवासनी निवासी बीरबल बिश्नोई और एसयूवी चालक चोखा निवासी नरपत को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में खनिज विभाग को सूचित कर अलग-अलग एफआइआर दर्ज की गई हैं।

Published on:
04 Sept 2024 12:46 am
Also Read
View All

अगली खबर