17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर में RTDC घूमर होटल की पार्किंग बनी ‘मयखाना’, छलक रहे थे जाम, पत्रिका का कैमरा देखते ही भागे शराबी

आरटीडीसी घूमर होटल की पार्किंग को शराबियों ने अस्थायी मयखाने में बदल दिया है, जिससे पर्यटक असहज हैं और शहर की छवि पर असर पड़ रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
RTDC Ghoomar Hotel, RTDC Ghoomar Hotel in Jodhpur, RTDC Ghoomar Hotel in Rajasthan, Jodhpur News, Rajasthan News

होटल की पार्किंग में दिनदहाड़े जाम छलकाते हुए। फोटो- पत्रिका

जोधपुर। पर्यटन को बढ़ावा देने की बातें करने वाले विभाग की नाक के नीचे ही नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। पुराने हाईकोर्ट रोड पर आरटीडीसी घूमर होटल के पास स्थित आरटीडीसी के ही शराब ठेके रॉयल वाइनरी के पीछे होटल की पार्किंग को दिनदहाड़े शराबियों ने अस्थायी मयखाने में तब्दील कर दिया है।

असहज हो रहे पर्यटक

इसी परिसर में पर्यटन विभाग का कार्यालय भी स्थित है, फिर भी यह मयखाना बेखौफ संचालित हो रहा है। इससे न केवल होटल में ठहरने वाले पर्यटक असहज हो रहे हैं, बल्कि शहर की छवि भी धूमिल हो रही है। पत्रिका की टीम जब मौके पर पहुंची तो शराबी बिना किसी भय के जाम छलकाते नजर आए।

जैसे ही पत्रिका के फोटोग्राफर ने तस्वीरें लेना शुरू किया, सभी मौके से भाग खड़े हुए। घटनास्थल पर चारों ओर शराब की खाली बोतलें, डिस्पोजेबल ग्लास और गंदगी फैली हुई मिली, जो इस बात का प्रमाण है कि यहां लंबे समय से यह गतिविधि चल रही है।

यह वीडियो भी देखें

इनका कहना है

शराब ठेके के पीछे बनी आरटीडीसी की पार्किंग में बैठकर शराब पीने वाले मजदूर वर्ग के लोग हैं। उनसे किसी तरह के अन्य शुल्क नहीं लिए जाते हैं। शाम होते ही होटल के बाहर भी इसी तरह का जमावड़ा रहता है। पार्किंग में शराब पीने की घटना को लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

  • मानवेन्द्र सिंह राठौड़, क्षेत्रीय प्रबंधक, आरटीडीसी

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग