- पर्यावरण संरक्षण की ली शपथ
जोधपुर. एमबीएम विश्वविद्यालय में पहल फाउंडेशन के द्वितीय स्थापना दिवस पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत नीम, बादाम, करंज इत्यादि छायादार पेड़ लगाए गए एवं संरक्षण की प्रतिज्ञा ली गई।
फाउंडेशन सचिव मनोज विधानी ने बताया कि कच्ची बस्तियों में पढ़ने वाले बच्चों द्वारा विभिन प्रार्थनाओं की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद सभी बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। अध्यक्ष कमलेश परिहार ने गत वर्षो के कार्यो का प्रस्तुतिकरण दिया गया। कार्यक्रम में एमबीएम विवि के कार्यवाहक डीन प्रो. अखिल रंजन गर्ग ने पौधरोपण के साथ सतत विकास की कार्ययोजना बनाने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में सुरेश राठी ने सभी समाज सेवी संस्थाओं को मिलकर काम करने का सुझाव दिया। जोधपुर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वरुण धनाडिया, आईईआई (जोधपुर) के अध्यक्ष एमएम अग्रवाल, उपाध्यक्ष आशीष मेहता, एमबीएम के प्रोफेसर प्रो आरपी चौधरी, प्रो. वीएस पालरिया, प्रो. एसके परिहार, विशाल सिंघल, प्रो. हरीश ख्यानी मौजूद थे।