Good News For Tourist: राजस्थान दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग की ओर से शहर के प्रमुख चौराहों पर लोकगीतों की प्रस्तुति एवं रोशनी की व्यवस्था की जाएगी।
Rajasthan Diwas 2025: राजस्थान घूमने आने वालों के लिए बड़ी खुसखबरी है। दरअसल कल राजस्थान दिवस के मौके राजकीय स्मारकों में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। जिससे पर्यटकों को घूमने के लिए कोई किराया नहीं देना होगा।
राजस्थान दिवस पर पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन जोधपुर की ओर से रविवार को शाम 7 से 9 बजे तक जयनारायण व्यास स्मृति भवन (टाउन हॉल) में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
राजस्थान दिवस पर शहर के राजकीय स्मारकों पर आगंतुकों का प्रवेश निशुल्क रखा जाएगा। पर्यटन विभाग जोधपुर की उप निदेशक डॉ. सरिता फिड़ौदा ने बताया कि रविवार को शाम 7 से 9 के बीच ’डेजर्ट सिफनी’ कार्यक्रम में भूंगर खान (बाड़मेर) प्रस्तुति देंगे। इस दौरान् कवि सम्मेलन भी होगा। कवि समेलन में लोकेश कुमार सिंह ‘साहिल’, धमचक मुलथानी, पूर्णिमा जायसवाल ‘अदा’, विवेक पारीक भाग लेंगे। सांस्कृतिक संध्या के सभी कार्यक्रम राष्ट्रीय भावना पर आधारित होंगे।
आयोजन में जोधपुर विकास प्राधिकरण एवं राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर सहयोगी हैं। सांस्कृतिक संध्या में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। राजस्थान दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग की ओर से शहर के प्रमुख चौराहों पर लोकगीतों की प्रस्तुति एवं रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही शहर के मंडोर, उम्मेद उद्यान, कायलाना झील जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर लोक कलाकार चार घंटे तक राजस्थान की संस्कृति की झलक लिए प्रस्तुतियां देंगे।