जोधपुर से लगातार तीसरी बार सांसद चुने गए गजेंद्र सिंह शेखावत मोदी कैबिनेट में मंत्री बनने के बाद रविवार को जोधपुर पहुंचे।
जोधपुर से लगातार तीसरी बार सांसद चुने गए गजेंद्र सिंह शेखावत मोदी कैबिनेट में मंत्री बनने के बाद रविवार को जोधपुर पहुंचे। जोधपुर रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत किया गया। मोदी कैबिनेट में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद गृहनगर जोधपुर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन से निवास स्थान अजीत कॉलोनी तक स्वागत रैली निकाली गई।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी रही। जोधपुर रेलवे स्टेशन से पुरी तिराहा, सोजतीगेट, मोहनपुरा पुलिया होते हुए निज निवास स्थान अजीत कॉलोनी तक भाजपा कार्यकर्ताओं, विविध सामाजिक संगठनों, यूनियनों और संस्थाओं की ओर से केंद्रीय मंत्री शेखावत का स्वागत अभिनंदन किया गया।