- अवैध वसूली के लिए जान से मारने की धमकियां देने का मामला, भाई पर भी है इनाम
जोधपुर/बोरूंदा.
जोधपुर ग्रामीण की बोरूंदा थाना पुलिस ने अवैध वसूली के लिए एक जने को जान से मारने की धमकियां देने के पांच हजार रुपए के इनामी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया। आरोपी गडरिया गैंग का सरगना है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि बोरूंदा थानान्तर्गत रावनियाना गांव निवासी जबराराम पटेल ने गत 25 मई को गडरिया गैंग के सरगना गिरधरसिंह व उसके भाई किशनसिंह के खिलाफ अवैध वसूली के लिए जान से मारने की धमकियां देने का मामला दर्ज कराया था। तब से दोनों आरोपी फरार हो गए थे। इन पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इस बीच, गिरधरसिंह के घर होने की सूचना मिली। पुलिस ने गांव में मकान पर दबिश दी और घेराबंदी कर मूलत: रावनियाना गांव हाल न्यू बीजेएस कॉलोनी निवासी गिरधरसिंह 40 पुत्र सुमेरसिंह को गिरफ्तार किया। वह गडरिया गैंग का सरगना व महामंदिर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में तीन दर्जन से अधिक एफआइआर दर्ज है।