जोधपुर

दीपक लगाकर बाहर निकले, पीछे मकान में आग लगी

- पलंग, बिस्तर व अन्य सामान जला, भीड़-भाड़ की वजह से मुश्किल से पहुंच पाई दमकलें

less than 1 minute read
Oct 29, 2024
मकान की प्रथम मंजिल पर कमरे से उठती लपटें।

जोधपुर.

घोड़ों का चौक से आगे सोजतिया घांचियों का बास स्थित मकान की पहली मंजिल में मंगलवार रात भीषण आग लग गई। पलंग, बिस्तर व अन्य सामान चपेट में आने से पूरा कमरा आग की लपटों से घिर गया। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में इससे हड़कम्पमच गया। काफी मशक्कत से मौके पर पहुंची दो दमकलों ने आग पर काबू पाया।

सदर बाजार थाने के एसआइ गोविंदराम ने बताया कि मकान की पहली मंजिल में घरवालों ने रात को धनतेरस के दीपक लगाए थे। फिर किसी कार्य से वे बाहर चले गए। इस बीच, संभवत: दीपक की वजह से प्रथम तल पर बने कमरे में आग लग गई। वहां रखा कुछ सामान चपेट में आ गया। पलंग व बिस्तर भी जलने लगे। इससे कमरा लपटों से घिर गया। लपटें बाहर निकलने लगी। यह देख भीड़-भाड़ वाले सोजतिया घांचियों का बास में हड़कम्पमच गया। लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और दमकल को सूचना दी।

छोटी वाली दो दमकलें राहत कार्य के लिए रवाना हुईं। काफी देर बाद वे मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। तब तक घरेलू सामान जल चुका था। आग से कोई जनहानि नहीं हुई।

तंग गलियां व भीड़-भाड़ में दमकल को परेशानी

धनतेरस की वजह से सोजती गेट, घोड़ों का चौक व आस-पास के क्षेत्र में भीड़ भाड़ है। गलियां भी संकड़ी हैं। ऐसे में दमकलों को मौके पर पहुंचने में काफी परेशानी हुई। जाम में फंसने से वहां पहुंचने में काफी समय लगा।

Published on:
29 Oct 2024 10:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर