जोधपुर

Rajasthan Crime: युवती ने हिस्ट्रीशीटर को प्यार के जाल में फंसाया, ब्लैकमेल कर ऐंठे 15 लाख; सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती

हिस्ट्रीशीटर ने एक युवती व साथी पर सोशल मीडिया के जरिये मित्रता करने के बाद ब्लैकमेलिंग कर 15 लाख रुपए ऐंठने का आरोप लगाकर एफआइआर दर्ज कराई।

2 min read
Jul 16, 2025
एआई जनरेटेड प्रतीकात्मक तस्वीर

जोधपुर। नागौरी गेट थाना क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर ने एक युवती व साथी पर सोशल मीडिया के जरिये मित्रता करने के बाद ब्लैकमेलिंग कर 15 लाख रुपए ऐंठने का आरोप लगाकर एफआइआर दर्ज कराई। युवती पर बलात्कार के मामले में सात लाख रुपए लेकर समझौता करने का आरोप भी लगाया गया है।

पुलिस के अनुसार हिस्ट्रीशीटर किशन उर्फ मोंटू कण्डारा ने कोर्ट में पेश इस्तगासे के आधार पर एक युवती व साथी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग कर 15 लाख रुपए, दो कीमती मोबाइल व अन्य सामान वसूलने की एफआइआर दर्ज कराई है। आरोप है कि तीन चार साल पहले फेसबुक के मार्फत मोंटू की मित्रता आरोपी युवती से हुई थी। फिर वह उससे मोबाइल पर बात करने लग गई थी। दोनों में सम्पर्क बढ़ने लगा और वे मिलने-जुलने लगे।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: सेना की नौकरी छोड़कर जीने लगा लग्जरी लाइफ, गर्लफ्रेंड के साथ घूमता; अब खुला अमीर बनने का असली राज

शादी के प्रस्ताव पर युवती ने बनाया ये बहाना

युवती ने उससे एक लाख रुपए मांगे थे। जो परिवादी ने उसे दे दिए थे। दोनों के बीच करीबियां बढ़ने पर मोंटू ने उससे शादी करने का प्रस्ताव दिया, लेकिन युवती ने परीक्षाओं व कुछ कोर्स करने में व्यस्त होने का बताकर टाल दिया।

रिलेशनशिप में रहना चाहती थी युवती

युवती ने लिव इन रिलेशनशिप में साथ रहने व दस्तावेज बनाने की बात भी कही थी, लेकिन हिस्ट्रीशीटर ने बिना शादी साथ रहने से मना कर दिया था। कुछ समय पहले करवा चौथ पर युवती ने परिवादी को अपने घर बुलाया था। इसके बाद युवती के कहने पर मोंटू ने दो मोबाइल भी खरीदकर दिए थे। साथ ही कई बार ऑनलाइन रुपए भी दिए थे।

शादी न करने व लिव इन रिलेशनशिप के दस्तावेज न बनाने पर परिवादी ने बात करना बंद कर दिया था। इस बीच, युवती ने चौहाबो थाने में परिवादी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया था। जिसमें कोर्ट में बयान बदलने के बदले उससे सात लाख रुपए लेने का भी आरोप लगाया गया है।

झूठी आइडी बनाकर फोटो वीडियो वायरल किए

इसके बाद युवती ने शादी से इनकार कर दिया था। परिवादी ने धोखा देने का आरोप लगाया तो युवती ने उसे पुलिस में फंसाने की धमकियां दी। आरोप है कि परिवादी के साथ वाले फोटो वायरल करने की धमकी देकर उससे तीन लाख रुपए ऐंठे गए थे। साथ ही उसके नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आइडी बनाकर फोटो व वीडियो वायरल कर दिए थे।

ये भी पढ़ें

नरेश मीणा ने खाटू के श्याम दरबार में लगाई धोक, SDM थप्पड़कांड पर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कुछ कहा

Also Read
View All

अगली खबर