जोधपुर

चूड़ियों की दो फैक्ट्री में भीषण आग, भारी मात्रा में चूडि़यां खाक

- एक फैक्टरी में लगी आग ने पड़ोस की फैक्टरी को भी लपटे में लिया, एक दर्जन दमकलों से देर रात तक काबू पाने में जुटी

less than 1 minute read
Apr 11, 2025
चूडि़यों की दो फैक्ट्री में भीषण आग से उठती लपटें

जोधपुर.

सूरसागर के कबीर नगर में चूडि़यों की दो फैक्टरी में गुरुवार रात भीषण आग लग गई। एक फैक्टरी में शुरू हुई आग ने कुछ ही पल में पड़ोस की फैक्टरी को भी चपेट में ले लिया। दोनों फैक्टरी आग से घिर गईं और आसमान में लपटें उठने लगी। हाई स्काई लेडर वाली ब्रांटो दमकल के साथ एक दर्जन से अधिक अग्निशमन वाहन देर रात तक आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। आग लगने का कारण पता नहीं लग पाया है। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

अग्निशमन सूत्रों के अनुसार कबीर नगर में चूडि़यों की दो फैक्टरी हैं। तीन मंजिला दोनों फैक्टरी में ज्वलनशील चूडि़यों का भारी स्टॉक था। रात को एक फैक्टरी में आग लग गईं। प्लास्टिक की चूडि़यां व अन्य ज्वलनशील सामग्री चपेट में आ गईं। देखते ही देखते पूरी फैक्टरी लपटों से घिर गईं। आस-पास के लोगों ने पुलिस व अग्निशमन केन्द्र को सूचना दी।

दमकलें मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक पड़ोस की फैक्टरी भी आग की चपेट में आ गई। अंदर रखी चूडि़यां व अन्य ज्वलनशील समाग्री की वजह से आग भीषण हो गई। आग के गुब्बार बाहर निकलने लगे। इससे क्षेत्रवासी घबरा गए। बाद में शास्त्रीनगर, चौहाबो, बासनी व नागौरी गेट से सभी दमकलों को मौके पर बुला लिया गया। एक दर्जन से अधिक दमकलों ने दोनों फैक्टरी को घेर लिया और पानी डालना शुरू किया, लेकिन आग नियंत्रित नहीं हो पाई। तीन मंजिला फैक्टरी होने से हाई स्काई लेडर वाली ब्रांटो दमकल को भी मौके पर बुला लिया गया। हाई स्काई लेडर की मदद से दमकलकर्मियों ने ऊंचाई पर पानी डालना शुरू किया। देर रात खबर लिखने तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था।

Published on:
11 Apr 2025 12:05 am
Also Read
View All

अगली खबर