जोधपुर

ICAI CA May 2025 Exam Result: लड़कों ने लड़कियों को पछाड़ा, जोधपुर के लक्ष्य-श्लोक ने मारी बाजी

ICAI CA May 2025 Exam Result: दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार राजस्थान के जोधपुर जिले के लक्ष्य ने 12वीं और श्लोक ने 26वीं रैंक हासिल की है। पूरे देश में इस बार छात्राओं के मुकाबले छात्रों का परिणाम अच्छा रहा है।

2 min read
Jul 06, 2025
ब्लैक शर्ट में लक्ष्य कोठारी और कुर्ते में श्लोक जैन (फोटो-पत्रिका)

ICAI CA May 2025 Exam Result: जोधपुर। दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने रविवार को CA की तीनों परीक्षाओं फाउण्डेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। जोधपुर से फाउण्डेशन और फाइनल में कोई मेरिट नहीं आई। इंटरमीडिएट में दो मेरिट आई। लक्ष्य कोठारी ने इंटर में ऑल इंडिया 12वीं और श्लोक जैन ने ऑल इंडिया 26वीं रैंक हासिल की।

कुल मिलाकर जोधपुर से सीए का परीक्षा परिणाम 16 प्रतिशत के आसपास रहा जबकि ऑल इंडिया स्तर पर करीब 19 प्रतिशत रहा। जोधपुर से 50 से अधिक CA बने हैं। इस बार छात्राओं की तुलना में छात्र अधिक पास हुए हैं।

ये भी पढ़ें

Madan Dilawar: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के पास पहुंची 11वीं की छात्रा, एक शिकायत पर सरकारी लेक्चरर सस्पेंड

मोबाइल फोन दूरी जरूरी

लक्ष्य कोठारी ने इंटर में 12वी रैंक हासिल की। उसके 600 में से 482 अंक आए। लक्ष्य ने बताया कि सीटिंग पावर बढ़ाना और मोबाइल से अधिकतम दूरी परीक्षा में अच्छे अंक दिला सकते हैं। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी लक्ष्य के पिता संजय कोठारी प्राइवेट जॉब करते हैं। माता मीनल गृहणी हैं।

कड़ी मेहनत और ईश्वर पर भरोसा

श्लोक जैन ने इंटर में 26वीं रैंक प्राप्त की। उसके 465 अंक बने। श्लोक ने बताया कि सफलता के लिए कठिन परिश्रम, समर्पण, अनुशासन के साथ साथ ईश्वर की प्रार्थना भी जरूरी है। वह आगे चलकर प्रैक्टिस करना चाहता है। पावटा जालम विलास निवासी श्लोक के पिता सचिन बिजनेस करते हैं। माता स्वीटी जैन गृहणी हैं।

फाइनल में 192 में से केवल 31 पास

आइसीएआइ जोधपुर चेप्टर के अध्यक्ष हेमंत लोहिया ने बताया कि जोधपुर से सीए फाइनल में 192 छात्रों ने दोनों ग्रुप की एक साथ परीक्षा दी, जिसमें से केवल 31 लोगों ने दोनों ग्रुप पास किए। केवल प्रथम ग्रुप में 19 और दूसरे ग्रुप में 12 जने पास हुए। दोनों ग्रुप देकर पास करने वालों में जोधपुर का परीक्षा परिणाम करीब 16 प्रतिशत रहा, जबकि ऑल इंडिया लेवल पर यह करीब 19 प्रतिशत रहा।

सीए इंटरमीडिएट में 198 ने लोगों दोनों ग्रुप की एक साथ परीक्षा दी, जिसमें दोनों ग्रुप से 36 जनों ने पास किए। केवल प्रथम ग्रुप 21 और केवल दूसरा ग्रुप 5 जनों ने पास किया। सीए फाउण्डेशन की परीक्षा 421 लोगों ने दी। इसमें से 63 जने पास हुए। फाउण्डेशन का परीक्षा परिणाम भी करीब 15 प्रतिशत रहा, जबकि सामान्यत: यह करीब तीस प्रतिशत रहता है।

देशभर में क्या रहा CA का परीक्षा परिणाम

देश स्तर की बात करें तो कुल मिलाकर 43389 छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें से 7056 छात्रों ने परीक्षा पास की। प्रतिशत में बात करें तो यह आंकड़ा 16.26 प्रतिशत होता है। वहीं 39273 छात्राओं ने परीक्षा दी, जिसमें से 5418 छात्राओं ने परीक्षा पास की। छात्राओं का पासिंग आंकड़ा 13.80 फीसदी रहा। कुल मिकलाकर 82662 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, ओवरऑल पासिंग एवरेज 15.09 फीसदी रहा।

ये भी पढ़ें

राजस्थान के हर जिले की होगी विशेष पहचान, बनाया जा रहा है विकास का प्लान

Published on:
06 Jul 2025 09:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर