जोधपुर

Indian Railway : रेलवे कर्मचारियों को सूचीबद्ध अस्पतालों में मिलेगी मेडिकल सुविधा

Rajasthan News : इस आदेश से देश के करीब 11 लाख व जोधपुर रेल मण्डल के करीब 11 हजार कर्मचारी लाभान्वित होंगे।

2 min read
May 08, 2024

Indian Railway : देश के सभी रेलकर्मियों को अब बेसिक पे के आधार पर सूचीबद्ध अस्पतालों में मेडिकल सुविधा मिलेगी। रेल मंत्रालय ने नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन व ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फैडरेशन की मांग को मानते हुए देश के सभी 16 जोन के रेल कर्मचारियों को इनके बेसिक पे के आधार पर मेडिकल सुविधा देने का निर्णय लिया है।

रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में उक्त व्यवस्था को सभी जोन में लागू का आदेश दिया है। इसके लिए रेलवे बोर्ड की ओर से रेल कर्मचारियों के वेतनमान को तीन श्रेणियां में बांटा गया है। इसमें देश के करीब 11 लाख व जोधपुर रेल मण्डल के करीब 11 हजार कर्मचारी लाभान्वित होंगे।

राजपत्रित कर्मचारियों को मिलती थी सुविधा

रेलवे में अब तक राजपत्रित कर्मचारियों को ही अस्पताल में केबिन की सुविधा मिलती थी, लेकिन नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन (एनएफआईआर) व ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) की मांग को मानते हुए यह सुविधा शुरू की है। एनएफआईआर व एआईआरएफ ने तर्क दिया था कि जब एक रेलकर्मी का वेतनमान अच्छा है तो उसे सूचीबद्ध अस्पतालों में भी आम मरीजों की बजाए एलीट क्लास की सुविधा मिलनी चाहिए। फेडरेशन के इस सुझाव का रेलवे बोर्ड में वित्त मंत्रालय से समीक्षा के बाद इस देश भर में कार्यरत रेल कर्मचारियों के लिए क्रियान्वित कर दिया है। रेलवे में लगभग 11 लाख कर्मचारी हैं, जिसमें से लगभग 45 प्रतिशत सुपरवाइजर ग्रेड में कार्यरत कर्मचारियों का वेतनमान 50500 से अधिक है।

तीन श्रेणियों में बांटा वेतनमान को

36500 के मासिक वेतन वालों को जनरल वार्ड।
36501 से 50500 के वेतनमान वाले कर्मचारियों को सेमी प्राइवेट वार्ड।
50500 से अधिक वेतनमान पर प्राइवेट वार्ड या केबिन की सुविधा।
यह सुविधा कर्मचारियों के अलावा उनके आश्रितों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी मिलेगी।

एनएफआईआर की ओर से यह मांग की जा रही थी, जिसे माना गया। रेलकर्मी निजी अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधा ले सकेंगे।

  • अजय शर्मा, कार्यकारी महामंत्री, मजदूर संघ, जोधपुर

एआईआरएफ की ओर से निरंतर इस मामले को उठाया जा रहा था, जिसमें सफलता मिली है।

  • मनोज कुमार परिहार, मंडल सचिव, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन, जोधपुर
Updated on:
24 Oct 2024 01:18 pm
Published on:
08 May 2024 03:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर