जोधपुर

JDA ले आया पहली फॉर्म हाउस स्कीम, 89 प्लॉट से होगी इतने करोड़ की आय, जानें कब होगी लॉन्च क्या रहेगा एरिया और साइज

JDA Farm House Scheme: फॉर्म हाउस 1500 वर्गमीटर से लेकर 4000 वर्ग मीटर तक होंगे। इसमें सुविधा क्षेत्र के साथ ही मार्केट और पार्क भी विकसित किए जाएंगे।

less than 1 minute read
Apr 09, 2025
उजलिया फार्म हाउस स्कीम

जोधपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) जल्द ही शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर जोधपुर की पहली फॉर्म हाउस स्कीम लॉन्च करेगा। दईजर के पास उजलिया राजस्व ग्राम के नजदीक खसरा संख्या 33,51 व 52 में इस स्कीम को लॉन्च किया जाएगा।

इसके लिए जेडीए अधिकारियों ने खाका तैयार कर लिया है। जेडीए अधिकारियों का मानना है कि इससे जेडीए को करीब 300 करोड़ की आय होगी। इससे शहर के विकास कार्य को गति मिलेगी। इस प्रोजेक्ट का अप्रूव करवाने के लिए रेरा के पास भेजा गया है।

दरअसल जोधपुर में यह ऐसी पहली स्कीम है, जिसमें जेडीए की ओर से फॉर्म हाउस की जमीन विक्रय की जाएगी। जेडीए आयुक्त ने बताया कि 200 बीघा जमीन पर यह स्कीम प्रस्तावित की गई है। स्कीम विकसित करने के साथ ही यहां 30, 40, 60 और 100 फीट की सड़कें बनाई जाएंगी।

फॉर्म हाउस 1500 वर्गमीटर से लेकर 4000 वर्ग मीटर तक होंगे। इसमें सुविधा क्षेत्र के साथ ही मार्केट और पार्क भी विकसित किए जाएंगे। योजना में कुल 89 प्लॉट होंगे, जिसमें 30 कॉर्नर के होंगे।

फार्म हाउस के भूखण्डों के आकार 1500, 2500, 2800, 1575, 2675 वर्गमीटर तक के होंगे। योजना की मुख्य सडकें 18 मीटर एवं 30 मीटर रखी गई हैं। योजना जोधपुर, आइआइटी, जोधपुर से 11 किमी, आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी से 10.5 किमी, मारवाड़ मथानिया रेलवे स्टेशन से 10 किमी दूर स्थित है।

Published on:
09 Apr 2025 01:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर