जोधपुर

Heatwave: जोधपुर @ 46.5 डिग्री, बीते 10 साल में मई का दूसरा सबसे गर्म दिन

जोधपुर. मारवाड़ सहित समूचे प्रदेश में गर्मी सितम ढा रही है। जोधपुर में पारा 46.5 डिग्री पहुंचा जो बीते दस साल में मई महीने का दूसरा सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले 2016 में पारा 48.8 डिग्री तक पहुंचा था। इतनी अधिक गर्मी Heatwave में दोपहर में सड़कों पर कफर्यू जैसी िस्थति हो […]

2 min read

जोधपुर. मारवाड़ सहित समूचे प्रदेश में गर्मी सितम ढा रही है। जोधपुर में पारा 46.5 डिग्री पहुंचा जो बीते दस साल में मई महीने का दूसरा सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले 2016 में पारा 48.8 डिग्री तक पहुंचा था। इतनी अधिक गर्मी Heatwave में दोपहर में सड़कों पर कफर्यू जैसी िस्थति हो गई। आसमां से मानो आग की लपटें आ रही थी। मौसम विभाग IMD ने अगले एक सप्ताह तक लू जारी रहने की चेतावनी दी है। उधर मानसून बुधवार को हिंद महासागर में थोड़ा और आगे बढ़कर श्रीलंका के आगे भाग को कवर कर लिया है। अगले दो दिन में मानसून के और आगे आने का पूर्वानुमान है।

सूर्यनगरी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 31.8 डिग्री रहा जो सामान्य से 3.7 डिग्री अधिक था। सुबह हवा मंद होने से भोर के साथ ही तेज गर्मी शुरू हो गई। आसमां से बरस गर्मी के कारण दोपहर तक शहर मानो आग का दरिया बन गया। गर्म लपटों में लोग झुलसने लग गए। दोपहर में पारा 46.5 डिग्री था जो सामान्य से 5.3 डिग्री अधिक था। बीते एक सप्ताह से भीषण गर्मी झेल रहे लोगों की अब हालात पस्ता होने लग गई। घर और इमारतें भी तपने लग गए। कई स्थानों पर तापमान 50 डिग्री को भी पार कर गया हालांकि यह कागजों में रिकॉर्ड नहीं हुआ।

पड़ौसी फलोदी में पारा 47.8 डिग्री


फलोदी में गर्मी कहर बरपा रही है। बुधवार को यहां तापमान 47.8 डिग्री पहुंचा जो प्रदेश का दूसरा सर्वाधिक गर्म शहर था।

बीते 10 साल में मई महीने का अधिकतम तापमान

वर्ष -------------- सर्वाधिक तापमान

2023 -------------- 44.4 (13 मई)

2022 -------------- 46.3 (13 मई)

2021 -------------- 42.5 (27 मई)

2020 -------------- 44.4 (25 मई)

2019 -------------- 44.7 (29 मई)

2018 -------------- 45.1 (28 मई)

2017 -------------- 44.3 (7 मई)

2016 -------------- 48.8 (19 मई)

2015 -------------- 44.5 (17 मई)

2014 -------------- 45.2 (28 मई)

(वर्ष 2016 में 19 मई में अब तक का सर्वाधिक तापमान 48.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।)

Updated on:
22 May 2024 08:51 pm
Published on:
22 May 2024 08:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर