- संविधान पार्क का भी होगा लोकार्पण
जोधपुर. कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर का पांचवां दीक्षांत समारोह 8 जून का आयोजित होगा। समारोह में 185 डिग्रियां दी जाएगी, जिसमें स्नातक की 165, स्नातकोत्तर की 18 व पीएचडी की 3 डिग्रियां शामिल है। इसी प्रकार 6 विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक के साथ 2 दानदाता स्वर्ण पदक को प्रदान किए जाने की भी स्वीकृति प्रबंध बोर्ड ने दी। यह निर्णय गुरुवार को विवि की 24वीं प्रबंध बोर्ड की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी आर चौधरी ने विश्वविद्यालय में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों और आगामी कार्ययोजनाओं के बारे में अवगत कराया। बैठक में सदस्य सचिव कुलसचिव अंजलि यादव, प्रो. जे पी मिश्रा, डॉ. सीताराम कुम्हार, डॉ. मनमोहन सुंदरिया, डॉ. जीवाराम वर्मा आदि ने भाग लिया।
- दीक्षान्त समारोह के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में नव-निर्मित संविधान पार्क का लोकार्पण भी किया जाएगा।
- आगामी सत्र से एमएससी उद्यानिकी (फल विज्ञान), एमएससी उद्यानिकी (प्लांटेशन, मसाला, औषधीय व सुगंधित फसलों) को शुरू किया जाएगा।
- कृषि जल प्रबंधन विषय में एमबीए पाठ्यक्रम शुरू करने की अनुशंसा की गई।