Jodhpur Airport New Name : क्या जोधपुर एयरपोर्ट का बदलेगा नाम? मारवाड़ नागरिक परिषद ने विधि मंत्री से मुलाकात की। सांसद और MLA ने भी पैरवी की। इसके साथ नाम पर अपने अपने तर्क हैं। एक पक्ष महाराजा उम्मेद सिंह तो दूसरे ने कहा करणी माता पर हो नामकरण। जानें पूरी स्टोरी।
Jodhpur Airport New Name : क्या जोधपुर एयरपोर्ट का बदलेगा नाम? जोधपुर में यह मामला आजकल सुर्खियों में है। जोधपुर एयरपोर्ट का क्या नाम हो, इस पर भी दो पक्ष आगे आ रहे हैं। एक पक्ष महाराजा उम्मेद सिंह तो दूसरा करणी माता के नाम पर रखने का पक्षधर है। मामला क्या है, जानें। मारवाड़ नागरिक परिषद के मुख्य संरक्षक व पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ नारायण सिंह माणकलाव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल गुरुवार को संसदीय व विधि मंत्री जोगाराम पटेल से मिल जोधपुर एयरपोर्ट का नामकरण महाराजा उम्मेदसिंह के नाम पर करने की मांग की। साथ ही, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस पर संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि महाराजा उम्मेद सिंह जोधपुर व मारवाड़ में हवाई सेवाओं के संस्थापक रहे। जोधपुर एयरपोर्ट का नामकरण उनके नाम पर करने की पूरी पैरवी करेंगे। उन्होंने कहा कि परिषद के प्रतिनिधि जब मुख्यमंत्री से मिलने जाएंगे, तब वह भी उनके साथ रहकर पैरवी करेंगे। प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व कुलपति डॉ गुलाब सिंह चौहान, ब्रिगेडियर महेंद्रसिंह जोधा, राजेंद्र सिंह लीलियां व शंकरसिंह मेड़तिया आदि शामिल थे।
परिषद के अध्यक्ष व राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एनएन माथुर ने जोधपुर से बाहर होने के कारण संसदीय कार्य मंत्री पटेल से फोन पर बात की व उनसे एयरपोर्ट नामकरण अभियान में सहयोग का अनुरोध किया ।
राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत व शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि महाराजा उम्मेदसिंह की हवाई सेवाओं की उपलब्धियां को देखते हुए जोधपुर एयरपोर्ट का नाम उनके नाम पर अवश्य हो। शिव विधायक भाटी ने विधानसभा में इस बात की पैरवी करने व मुख्यमंत्री से भी मिलने जाने वाले शिष्टमंडल में शामिल होने की बात कही।
देश के विभिन्न क्षेत्रों से एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने वाले व वर्तमान में विस्तार ले रहे जोधपुर एयरपोर्ट के नामकरण की मांग उठने लगी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देशनोक दौरे व मां करणी के दरबार में दर्शन करने के बाद से जोधपुर एयरपोर्ट का नाम मां करणी इंटरनेशनल एयरपोर्ट करने की मांग उठी है। मां करणी इंटरनेशनल एयरपोर्ट नामकरण समिति की ओर से यह मांग उठाई गई है।
संयोजक सवाई सिंह चारण, डूंगरदान चारण ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में बताया कि जोधपुर शहर की नींव मां करणी की कृपा से रखी गई। ऐसे में जोधपुर में विस्तार ले रहे सिविल एयरपोर्ट का नाम भी मां करणी इंटरनेशनल एयरपोर्ट होना चाहिए। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा गया है। अशोक सिंह अमरावत जयदेव सिंह राजोला ने बताया कि राज्य सरकार से भी इसको लेकर मांग की गई है। साथ ही, सर्व हिन्दू समाज से भी एयरपोर्ट के नामकरण के लिए सहयोग की मांग करेंगे।