जोधपुर

जोधपुर में डिग्री को लेकर IIT और NIFT आमने-सामने, सवाल- कौन देगा डिगी? जानें क्या हुआ

Jodhpur News : मास्टर ऑफ फैशन डिजाइन (एमडेक) के ड्यूल डिग्री प्रोग्राम को लेकर IIT और NIFT दोनों संस्थान अड़ गए हैं। सवाल यह है कि डिग्री कौन देगा, इसको लेकर पेच फंस गया है। जानें अब क्या हुआ?

less than 1 minute read

Jodhpur News : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) जोधपुर और राष्ट्रीय फैशन प्रौद्यागिकी संस्थान (निफ्ट) जोधपुर दोनों की ओर से इस साल मिलकर मास्टर ऑफ फैशन डिजाइन (एमडेक) का ड्यूल डिग्री प्रोग्राम शुरू करना था। डिग्री कौन देगा, इसको लेकर पेच फंस गया है।

फिलहाल इस साल शुरू नहीं होगा एमडेक!

निफ्ट का फैशन की दुनिया में दबदबा है, लेकिन आइआइटी का तकनीक के फील्ड में। बावजूद इसके आइआइटी स्वयं अपनी डिग्री देने पर अड़ा हुआ है। कई दिनों तक विचार-विमर्श के बाद यह पेच नहीं सुलझा तो निफ्ट जोधपुर ने यह मामला निफ्ट के मुख्यालय दिल्ली को ट्रांसफर कर दिया। निफ्ट दिल्ली ने अब इस पर रोक लगा दी है। फिलहाल इस साल एमडेक शुरू नहीं होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत दो संस्थान मिलकर कोई भी डिग्री पाठ्यक्रम शुरू कर सकते हैं।

फैशन में नहीं चलेगी आइआइटी की डिग्री

एमडेक के अंतर्गत निफ्ट के छात्र-छात्राएं तकनीक का ज्ञान आइआइटी जोधपुर से लेने वाले हैं। आइआइटी में डाटा साइंस और एआइ की मदद से विद्यार्थी रैंप पर फैशन को परखने से पहले सॉफ्टवेयर की मदद से परखकर उसमें जरूरत के अनुसार बदलाव कर सकते हैं। इसी कारण आइआइटी के साथ डिग्री उपयोग रहेगी, लेकिन फैशन की दुनिया में निफ्ट की जगह आइआइटी की डिग्री लेकर जाने पर छात्रों को वैसा रेस्पोंस नहीं मिलेगा, यही निफ्ट ने आपत्ति की थी।

Published on:
27 Mar 2025 08:59 am
Also Read
View All

अगली खबर