जोधपुर

Jodhpur News : शराब पार्टी के बाद युवक को कार के नीचे 20 फीट घसीटा, वायरल हुआ VIDEO

Jodhpur News: शराब पीने के बाद दो पक्षों में विवाद, बाइक सवार दो लोगों को पीटा, एक भागा तो दूसरे पर रिवर्स लेकर कार चढ़ाई, फिर दुबारा कुचलने के बाद भागे

less than 1 minute read
Aug 04, 2024

Jodhpur News: जोधपुर से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां आपसी रंजिश के चलते चार जनों ने शराब के नशे में धुत्त एक व्यक्ति को पीटा और उसके ऊपर कार चढ़ा दी। घटना का फुटेज अब वायरल हो रहा है।

पुलिस के अनुसार रामेश्वर नगर निवासी नरेन्द्रसिंह (40) पुत्र गोपसिंह पर जानलेवा हमला किया गया है। घटना जोधपुर के भगत की कोठी थानान्तर्गत सरस्वती नगर शॉपिंग सेंटर में शराब की दुकान के पास की है।

घटना भगत की कोठी थानान्तर्गत सरस्वती नगर शॉपिंग सेंटर में शराब की दुकान के पास की है। पहले तो नरेन्द्रसिंह (40) पुत्र गोपसिंह पर जानलेवा हमला किया गया। इसके बाद एक आरोपी कार में चालक सीट पर बैठा और कार स्टार्ट की। तीनों अन्य भी कार में सवार हो गए।

चालक ने कार रिवर्स लेकर सड़क पर बैठे नरेन्द्रसिंह पर चढ़ा दी। चालक ने गियर बदला और आगे की तरफ दौड़ा दी। नरेन्द्र सिंह कार के नीचे फंस गया था। ऐसे में चालक उसे घसीटते ले गया। करीब 20 फुट दूर जाकर नरेन्द्र कार से छूटा तो आरोपी उसे कुचलते हुए मृत मानकर कार लेकर भाग गए।

Also Read
View All

अगली खबर