जोधपुर

19 साल का ध्रुव मेहरा बन गया धावी, परिजनों ने लगाया जबरन जेंडर चेंज करने का आरोप, किन्नर समाज ने भी किया प्रदर्शन

19 साल का युवक काफी समय से दो किन्नर गुटों से जुड़ा था। परिजनों का आरोप है कि जेंडर चेंज सर्जरी के दौरान उसकी मौत हो गई है।

less than 1 minute read
Jan 28, 2025

राजस्थान के जोधपुर शहर के भीतरी क्षेत्र मेहरों का चौक गोल में रहने वाले एक युवक की संदिग्ध हालात में दिल्ली में मौत हो गई। परिजन शव जोधपुर लेकर पहुंचे और एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक साल भर से मंडोर में किन्नरों के पास मेें रह रहा था।

परिजनों को आरोप है कि उसे किन्नर बनाने के लिए दिल्ली ले जाया गया और ऑपरेशन करवाया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसकी मौत पर परिजन जोधपुर के एमजीएच मोर्चरी पर एकत्र हो गए। मंडोर पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है। मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता लग पाएगा। पहले इसमें मर्ग में रिपोर्ट दी गई।

किन्नर समाज का प्रदर्शन

मंडोर थाना पुलिस ने बताया कि जेंडर चेंज करवाने की सर्जरी के दौरान 19 साल के ध्रुव मेहरा की मौत हो गई है। मृतक बड़लों का चौक मेहरों का बासकी का रहने वाला था। इस संबंध में मृतक की बहन ने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस का कहना है कि युवक एक साल से परिवार से अलग रह रहा था और शहर के 2 किन्नर गुटों से जुड़ा था। वह इनके साथ ध्रुव से धावी बनकर रह रहा था। इस दौरान मौके पर किन्नर समाज के लोग भी बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Also Read
View All

अगली खबर