जोधपुर

JodhpurCrime : आरपीएस अ​धिकारी के नाम पर एक लाख रिश्वत मांगी, 60 हजार लेते मध्यस्थ को पकड़ा

- एससी एसटी एक्ट व एक अन्य मामले में मदद करवाने के लिए आरपीएस अधिकारी के लिए मांगे थे एक लाख रुपए

less than 1 minute read
May 30, 2024
एसीबी की गिरफ्त में साठ हजार रुपए रिश्वत लेने का आरोपी मध्यस्थ।

जोधपुर।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एससी-एसटी एक्ट और मारपीट के दो मामलों में मदद करवाने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त (आरपीएस) छवि शर्मा के नाम पर साठ हजार रुपए रिश्वत लेने पर बतौर मध्यस्थ टीवी चैनल के एक पत्रकार को गिरफ्तार किया। फिलहाल एसीपी की भूमिका की जांच की जा रही है।

एसीबी के अनुसार बोम्बे मोटर्स सर्कल के पास कार डेकोर के संचालक ताराचंद चौधरी की शिकायत और सत्यापन के आधार पर साठ हजार रुपए रिश्वत लेने पर प्रतापनगर निवासी नवीन दत्त को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। उससे रिश्वत राशि बरामद की गई है। आरोपी नवीन दत्त एक टीवी चैनल में ब्यूरो चीफ बताया जाता है। उसने आरपीएस अधिकारी व सहायक पुलिस आयुक्त (पश्चिम) छवि शर्मा के नाम पर एक लाख मांगे थे और फिर 60 हजार रुपए लेना तय हुआ था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवर्तीसिंहराठौड़ ने बताया कि आरपीएस अधिकारी छवि शर्मा की भूमिका की जांच की जा रही है। दोनों की काॅल डिटेल व अन्य जांच के बाद ही एसीपी की भूमिका स्पष्ट हो पाएगी।

Published on:
30 May 2024 01:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर