जोधपुर

अनंत-राधिका की ग्रैंड वेडिंग में छाया जोधपुरी साफा, फोक सिंगर मामे खान ने जीता सबका दिल

Anant-Radhika wedding: ग्रैंड वेडिंग में दूल्हे अनंत अंबानी के सिर पर बंधे जोधपुरी साफा ने हर एक मेहमान को अपनी ओर आकर्षित किया

less than 1 minute read
Jul 14, 2024

Anant-Radhika wedding: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग में राजस्थान के फोक सिंगर मामे खान ने अपनी दिलकश प्रस्तुति से मेहमानों का दिल जीत लिया। अंबानी परिवार ने मामे खान को अनंत और राधिका की वेडिंग का न्योता भेजा था। ऐसे में मामे खान ने शादी में शिरकत करने के साथ अपनी प्रस्तुति भी दी।

उन्होंने बताया कि अनंत की साफा बंधाई के दौरान केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश की प्रस्तुति से ही संगीत सेरेमनी की शुरुआत हुई। मामे खान ने चालीस मिनट की प्रस्तुति में केसरिया बालम, लाल पीली अंखियां और चौधरी जैसे गीतों से समारोह में चार चांद लगा दिए। उन्होंने बताया कि वे दस सालों से अंबानी परिवार के घर में परफॉर्म करते आ रहे हैं। इससे पहले गणेश चतुर्थी, अंबानी के बड़े भाई आकाश और बेटी श्लोका की शादी में परफॉर्म कर चुके है।

अनंत के सिर पर जोधपुरी साफा

ग्रैंड वेडिंग में दूल्हे अनंत अंबानी के सिर पर बंधे जोधपुरी साफा ने हर एक मेहमान को अपनी ओर आकर्षित किया। कैलाश लोढ़ा ने बताया कि शादी के हर एक समारोह में दूल्हे अनंत अंबानी को अलग-अलग प्रकार के साफे बांधे गए हैं। इनमें मुख्य शादी समारोह में अनंत अंबानी को सिल्क बंधेज साफा बांधा गया। भात की रस्म में टिश्यू साफा, फेरों की रस्म में जरी साफा और अन्य रस्मों में साटन सिल्क का साफा बांधा गया। दूल्हे के अतिरिक्त परिवार के सदस्यों और मेहमानों के लिए भी अनेक प्रकार के साफे बांधे गए।

Also Read
View All

अगली खबर