- व्यापारी ने प्रतिरोध कर पिस्तौल छीनकर फेंकी, झाडि़यों में उतारा, पुलिस में शिकायत करने पर दुकान से अपहरण की धमकी
जोधपुर.
मण्डोर थानान्तर्गत लालसागर में सैटेलाइट अस्पताल रोड पर गणपति नगर में गुरुवार रात मण्डोर कृषि उपज मण्डी के व्यापारी का नकाबपोश बदमाशों ने बोलेरो में अपहरण कर बंदूक से धमकाकर बैग से 2.45 लाख रुपए, सोने की चेन व मोबाइल लूट लिए। बाद में एक रिसोर्ट के पास झाडि़यों में उतारकर लुटेरे भाग गए। देर रात तक लुटेरों का पता नहीं लग पाया।
लालसागर निवासी रामावतार पुत्र राधेश्याम असावा ने बताया कि मण्डोर मण्डी में उसकी फर्म है। रात को वो फर्म लॉक कर घर जा रहा था। उसके पास बैग में 2.45 लाख रुपए थे। लालसागर में सैटेलाइट अस्पताल रोड पर गणपति नगर पहुंचे तो पहले से मौजूद नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी को रोक लिया। एक बदमाश ने व्यापारी को पकड़ लिया और दूसरे ने कनपटी पर बंदूक रख दी। व्यापारी ने प्रतिरोध किया और बदमाश के हाथ से बंदूक छीनकर फेंक दी। इसके बावजूद बदमाशाें ने व्यापारी को बोलेरो में डाला और अपहरण कर ले गए। बोलेरो में 3-4 युवक और बैठे थे। उन्होंने व्यापारी की आंखें पर कपड़ा बांध दिया। फिर मारपीट शुरू कर दी। बैग से दिनभर की कमाई के 2.45 लाख रुपए, गले से ढाई तोला सोने की चेन और कीमती मोबाइल लूट लिया। मारपीट के बाद मण्डोर क्षेत्र में एक रिसोर्ट के पास अंधेरी झाडि़यों में गाड़ी रोकी और व्यापारी को उतार दिया। इतना ही नहीं, लुटेरों ने धमकियां दी कि यदि पुलिस में शिकायत की तो अगली बार दुकान से उसका अपहरण किया जाएगा।
व्यापारी ने आस-पास के लोगों की मदद से परिजन और फिर पुलिस को सूचना दी। वह थाने पहुंचे और एफआइआर दर्ज करवाई। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी कैमरों की मदद से लुटेरों की तलाश शुरू करवाई। बोलेरो की तलाश में जिलेभर में नाकाबंदी करवाई गई है।
परिचितों की मदद से व्यापारी थाने पहुंचा, जहां से उन्होंने वीडियो जारी कर वारदात की जानकारी दी। मण्डी व्यापारियों को थाने पहुंचने की अपील की।व्यापारी देर रात मण्डोर थाने पहुंचे और वारदात पर रोष व्यक्त किया। लुटेरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
नकाबपोश लुटेरे वारदात के लिए सैटेलाइट अस्पताल रोड पर पहले से पूरी तैयारी के साथ बैठे थे। इनके किसी साथी ने व्यापारी के मण्डी परिसर में दुकान से रवाना होते ही रैकी करने और बदमाशों को पल-पल की सूचना दिए जाने की आशंका है। पुलिस की अलग-अलग टीमें मण्डी परिसर में दुकान से वारदातस्थल तक जांच में जुटी हुई है।