जोधपुर

Loot : महिला के हाथ से Mobile लूटा, बाइक सवार लुटेरे फरार

- लोगों के पीछा करने पर मोबाइल फेंका

less than 1 minute read
Sep 11, 2024
महिला से मोबाइल लूटते बाइक सवार दो युवक।

जोधपुर.

पॉश कॉलोनी शास्त्रीनगर में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने पैदल जा रही महिला के हाथ से मोबाइल लूट लिया और भाग गए। आस-पास के लोगों ने पीछा किया तो लुटेरों ने मोबाइल फेंक दिया। एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई।

पुलिस के अनुसार एक महिला पैदल पैदल शास्त्रीनगर सेक्टर-जी में एक स्कूल के पास से निकल रही थी। वह मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी। इतने में पीछे से मोटरसाइकिल सवार दो युवक आए। पीछे बैठे युवक ने महिला के हाथ में झपट्टा मारकर मोबाइल लूट लिया। अचानक वारदात से महिला घबरा गई। वह लुटेरों को पकड़ने के लिए चिल्लाने लगी। साथ ही उनका पीछा भी किया। वारदातस्थल पर मौजूद दो व्यक्ति लुटेरे के पीछे भागे, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए। हालांकि भागने के दौरान उन्होंने मोबाइल फेंक दिया। वारदातस्थल के सामने मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हो गई। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया। फिलहाल महिला ने कोई एफआइआर दर्ज नहीं करवाई है।

दुकान का ताला तोड़कर 1.25 लाख रुपए चोरी

कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर-2 स्थित एक दुकान के ताले तोड़कर चोरों ने 1.25 लाख रुपए और सीसीटीवी के डीवीआर चुरा ली। कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस के अनुसार लक्ष्मी विहार निवासी श्रवण कुमार राजपुरोहित की केबीएचबी सेक्टर-2 में प्रोविजन स्टोर है। गत नौ सितम्बर की रात चोरों ने ताले तोड़े और दुकान में घुसे, जहां गल्ले में का ताला तोड़कर 1.25 लाख रुपए चुरा लिए। दुकानदार सुबह दुकान पहुंचा तो चोरी का पता लगा। सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी चुरा ली।

Published on:
11 Sept 2024 12:42 am
Also Read
View All

अगली खबर