जोधपुर

Highcourt गेट पर प्रेमी युगल की एसयूवी को टक्कर मारी, युवक को पीटा

- शर्ट फटने के बाद हाईकोर्ट के कॉरिडोर में बैठा रहा युवक, हाईकोर्ट रजिस्ट्रार ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज करवाई एफआइआर

less than 1 minute read
Sep 27, 2024
पुलिस स्टेशन कुड़ी भगतासनी।

जोधपुर.

घर से बिना बताए भागने के बाद सुरक्षा मांगने के लिए प्रेमिका के साथ हाईकोर्ट पहुंचे युवक से युवती के घरवालों ने शुक्रवार को मारपीट कर कपड़ेफाड़ दिए। कार से युगल की एसयूवी को टक्कर भी मारी गई। हाईकोर्ट रजिस्ट्रार ने मारपीट करने वालों के खिलाफ कुड़ीभगतासनी थाने में एफआइआर दर्ज कराई है।

थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि बनाड़ थाना क्षेत्र से एक प्रेमी युगल सुरक्षा मांगने के लिए हाईकोर्ट पहुंचे। इसका पता लगा तो प्रेमिका के परिजन भी कार लेकर पीछे-पीछे आ गए। हाईकोर्ट के गेट पर कार से युगल की एसयूवी के टक्कर लग गई। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। वे आपस में ही उलझ गए। इस बीच, युवती के घरवालों ने युवक को पीट दिया। उसके कपड़े भी फाड़ दिए गए। इसका पता लगते ही हाईकोर्ट में मौजूद पुलिस मौके पर पहुंची और युगल को छुड़ाया व हाईकोर्ट परिसर में ले गए। हाईकोर्ट रजिस्ट्रार ने मारपीट व हाईकोर्ट परिसर में अनाधिकृत प्रवेश करने वालों व एसयूवी को टक्कर मारने का मामला दर्ज कराया है।

युवक की हालत देख रोती रही प्रेमिका

मारपीट के दौरान युवक का शर्ट फट गया। इसी हालत में उसे हाईकोर्ट परिसर में ले जाया गया। कॉरिडोर में करीब आधे घंटे तक युगल बैठा रहा। इस दौरान युवती उसकी हालत देख-देखकर रोती रही। बाद में युवती को युवक के साथ भेज दिया गया।

Published on:
27 Sept 2024 11:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर