जोधपुर

जोधपुर में दो युवकों को सड़क पर मजाक करना पड़ा भारी, कैम्पर की चपेट से युवक घायल, वीडियो वायरल

Jodhpur News : झालामण्ड क्षेत्र में सड़क के बीचों बीच एक-दूसरे को पकड़ने के लिए भागने व हंसी ठिठोली करना एक युवक को उस समय भारी पड़ गया।

less than 1 minute read
Dec 06, 2024

जोधपुर। झालामण्ड क्षेत्र में सड़क के बीचों बीच एक-दूसरे को पकड़ने के लिए भागने व हंसी ठिठोली करना एक युवक को उस समय भारी पड़ गया। जब डिवाइडर से अचानक वह रोड पर आया और बोलेरो कैम्पर की चपेट में आ गया। गंभीर घायलावस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

जानकारी के अनुसार गत बुधवार को झालामण्ड क्षेत्र में दो युवक आपस में हंसी मजाक व हंसी ठिठोली कर रहे थे। इस दौरान एक युवक भागने लगा तो दूसरा उसे पकड़ने के लिए पीछे भागा। भागते-भागते दोनों युवक सड़क पर आ गए और फिर डिवाइडर पर लगे रोड लाइट के पोल के दोनों तरफ खड़े होकर हंसी मजाक करने लगे। एक युवक ने पकड़ने का प्रयास किया तो दूसरा युवक बचने के लिए डिवाइडर से सड़क पर भागने लगा।

तभी उधर बोलेरो कैम्पर आ गई और युवक उसकी चपेट में आ गया। कैम्पर ने उसे कुचल दिया। इससे वह गंभीर घायल हो गया। आस-पास भीड़ जमा हो गई। साथी युवक की मदद से घायल को अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत गंभीर बताई जाती है। अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है।

Updated on:
06 Dec 2024 09:17 pm
Published on:
06 Dec 2024 08:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर