- गांव लौटने के दौरान तीन युवक गिरफ्तार, बाइक जब्त
जोधपुर.
जोधपुर ग्रामीण पुलिस की जिला विशेष टीम ने भोपालगढ़ थाना पुलिस की मदद से गोदावास गांव में स्टेट हाईवे पर बुधवार को मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों से 114.8 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की। तीनों युवकों को गिरफ्तार कर बाइक भी जब्त की गई। आरोपी प्रतापगढ़ से ड्रग्स खरीदकर लाए थे और गांव ले जा रहे थे। जब्त मादक पदार्थ की बाजार में कीमत एक लाख रुपए से अधिक आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राममूर्ति जोशी ने बताया कि भोपालगढ़ थानान्तर्गतअरटिया खुर्द गांव निवासी श्रवण, महीराम व इन्द्र बिश्नोई की गतिविधियां कुछ समय से संदिग्ध थी। नजर रखने के दौरान कांस्टेबल किशोर दुक्तावा व सेठाराम बिश्नोई को तीनों के पास मादक पदार्थ होने की सूचना मिली। तीनों युवक शहर से बाइक पर गांव लौट रहे थे। इस आधार पर थानाधिकारी गंगाराम व जिला विशेष टीम के एएसआइअमानाराम के नेतृत्व में पुलिस ने गोदावास में स्टेट हाईवे पर नाकाबंदी कर सुबह मोटरसाइकिल सवार तीनों युवकों को रोक लिया। तलाशी लेने पर इनके पास 114.8 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली। एफएसएल से जांच करवाई गई। एनडीपीएस एक्ट में एफआइआर दर्ज कर अरटिया खुर्द गांव निवासी श्रवण पंवार, महीराम पंवार और इन्द्रडारा बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। इनसे ड्रग्स व बाइक जब्त की गई।
पुलिस का कहना है कि आरोपी श्रवण के खिलाफ मारपीट व चोरी का एक मामला पहले से दर्ज है। वहीं, महीराम के खिलाफ मारपीट व नाबालिग का अपहरण व सामूहिक बलात्कार के अलग-अलग मामले दर्ज हैं। बलात्कार मामले में महीराम कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था।
तीनों युवक नशे के आदी होने के साथ ही एमडी ड्रग्स बेचते भी हैं। तीनों बाइक पर जोधपुर शहर आए थे और फिर निजी बस से प्रतापगढ़ गए थे, जहां मध्यप्रदेश सीमा पर एमपी से आए एक युवक ने तीनों को एमडी ड्रग्स की सप्लाई दी थी। जिसे लेकर तीनों युवक मंगलवार शाम बस से जोधपुर के लिए रवाना हुए थे। तीनों तड़के तीन बजे जोधपुर पहुंच गए थे, लेकिन अंधेरा होने पर तीनों रात को शहर में सोए थे। सुबह होने पर तीनों बाइक लेकर गांव रवाना हुए थे। पुलिस ने गोदावास के पास तीनों को पकड़ लिया।