जोधपुर

नाबालिगों ने चाकू दिखाकर ठेला धारक से 20 हजार व मोबाइल लूटा

- तीन नाबालिगों की पहचान, पुलिस को मिले सुराग

less than 1 minute read
Oct 03, 2024
पुलिस स्टेशन महामंदिर

जोधपुर.

महामंदिर रेलवे स्टेशन के पीछे फल का ठेला लगाने वाले एक व्यक्ति को चाकू से डरा धमकाकर 20 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया गया। महामंदिर थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधा पर तीन नाबालिगों की पहचान की।

पुलिस के अनुसार जसवंत थड़ा की घाटी में गोल चौकी के सामने बला सागर निवासी गिरीश पुत्र वासुदेव सिंधी फल का ठेला लगाता है। वह बुधवार रात फल बेचने के बाद महामंदिर रेलवे स्टेशन के पीछे से निकल रहा था। तभी वहां तीन नाबालिगों ने उसे रोक लिया और झगड़ने लगे। एक नाबालिग ने चाकू निकाला और ठेला धारक को धमकाने लगा। नाबालिगों ने उससे रुपए मांगे, लेकिन ठेला धारक ने देने से मना कर दिया। तब नाबालिगों ने चाकू मारने की धमकियां दी और ठेला धारक से 20 हजार रुपए व मोबाइल लूट लिया। फिर तीनों वहां से भाग गए। ठेला धारक थाने पहुंचा और आपबीती बताई। पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके आधार पर तीनों नाबालिगों की पहचान की गई। इस आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू की। अभी तक नाबालिग पकड़े नहीं जा सके हैं। हालांकि पुलिस का का दावा है कि तीनों नाबालिगों के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Published on:
03 Oct 2024 11:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर