- मानसून की ट्रफ लाइन हिमालय की तलहटी पर शिफ्ट हुई, अब 16 जुलाई को वापस नीचे आएगी
जोधपुर. मानसून का कम दबाव का क्षेत्र (ट्रफ लाइन) शुक्रवार को हिमालय की तलहटी पर शिफ्ट होने जा रहा है। इससे मैदानी भागों में बरसात में कमी आ जाएगी, जबकि पहाड़ों पर बरसात में इजाफा होगा। जोधपुर सहित प्रदेश में 15 जुलाई तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 16 जुलाई को ट्रफ लाइन फिर से सामान्य िस्थति में आएगी, जिससे पूर्वी राजस्थान से बारिश का दौर शुरू होगा। जोधपुर सहित पश्चिमी राजस्थान में अब एक सप्ताह बाद ही बारिश के आसार बनने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि मानसून की ट्रफ लाइन एक कम दबाव का क्षेत्र होता है। इसके इर्द-गिर्द ही मानसून की बरसात होती है। यह एक सीधा रेखा होती है। ट्रफ लाइन की सामान्य िस्थति श्रीगंगानगर से शुरू होकर एक सीध में बंगाल की खाड़ी तक जाती है। इसके ऊपर-नीचे होने से बारिश की िस्थति बदलती है। फिलहाल यह ऊपर यानी हिमालय की तलहटी पर सरक गई है।
जोधपुर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री और अधिकतम 39.3 डिग्री रहा। हवा में आपेक्षिक आर्द्रता 48 से लेकर 71 प्रतिशत रही, यानी दोपहर में भी पचास प्रतिशत के आसपास नमी थी। तापमान भी लगभग चालीस डिग्री के पास था, जिसके कारण भयंकर उमस भरा मौसम रहा। अब बारिश होने के बाद ही दिन व रात के तापमान में कमी होने पर उमस से राहत मिल सकती है।