जोधपुर

जोधपुर में सात माह की बच्ची को लावारिस छोड़ गई मां, भूख-प्यास से तड़प रही थी मासूम

Jodhpur News: पुलिस के अनुसार रामतलाई के पास भाटी चौराहा की गली में सड़क किनारे एक मासूम बच्ची सुबह सात बजे जोर-जोर से रो रही थी। उसकी आवाज सुन आस-पास के लोग मकान से बाहर आए।

less than 1 minute read
Oct 25, 2024

Jodhpur News: मण्डोर थानान्तर्गत रामतलाई के पास सात माह की एक मासूम बच्ची कपड़ों में लिपटी लावारिस हालत में मिली। भूखी व प्यासी मासूम बगैर मां के रो रही थी। सैटेलाइट अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के बाद पुलिस ने उसे बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के मार्फत बालिका गृह भिजवाया। मां या अन्य परिजन का पता नहीं लग पाया है।

पुलिस के अनुसार रामतलाई के पास भाटी चौराहा की गली में सड़क किनारे एक मासूम बच्ची सुबह सात बजे जोर-जोर से रो रही थी। उसकी आवाज सुन आस-पास के लोग मकान से बाहर आए। अकेली मासूम को रोते देख आस-पास देखा, लेकिन कहीं भी मां नजर नहीं आई। पार्षद ओमप्रकाश ने पुलिस को सूचना दी। उप निरीक्षक अरूणा कुमारी मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने अपने स्तर पर आस-पास के क्षेत्र में मासूम की मां व परिजन को तलाशने के प्रयास किए, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई।

पुलिस ने मासूम को संभाला और नजदीक के सैटेलाइट अस्पताल ले गई, जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें उसके पूरी तरह फिट होने पर पुलिस उसे थाने लेकर आई। फिर उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया गया। तत्पश्चात उसे बालिका गृह भेजा गया। मां व परिजन की तलाश की जा रही है।

Also Read
View All

अगली खबर