जोधपुर

NIFT जोधपुर के छात्रों का कमाल, डिजाइन की राजस्थान रॉयल की जर्सी, देगी ऐसा बड़ा संदेश

Rajasthan Royals Jersey: जर्सी का पूरा फ्रंट कवर गुलाबी (पिंक) है, जबकि बाजू नीले रंग के हैं। फ्रंट पर विजय स्तम्भ की डिजाइन उकेरी गई है। जर्सी का अनावरण राजस्थान रॉयल के हैड कोच राहुल द्रविड़ ने किया।

less than 1 minute read
Jan 31, 2025
पत्रिका फोटो

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2025 में शामिल राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) जोधपुर के 11 छात्रों और तीन फैकल्टी ने मिलकर जर्सी डिजाइन की है। जर्सी का डिजाइन चित्तौड़गढ़ के विजय स्तंभ में मौजूद जटिल कलात्मक रूपांकनों से प्रेरित है, जो सदा विजय होने का संदेश देता है।

जर्सी का पूरा फ्रंट कवर गुलाबी (पिंक) है, जबकि बाजू नीले रंग के हैं। फ्रंट पर विजय स्तम्भ की डिजाइन उकेरी गई है। जर्सी का अनावरण राजस्थान रॉयल के हैड कोच राहुल द्रविड़ ने किया। गुजरात विजय के उपलक्ष्य में चितौड़ के महाराणा कुंभा ने 1448 में विजय स्तम्भ का निर्माण करवाया था।

नौ मंजिला यह इमारत विजय की प्रतीक के तौर पर याद की जाती है। राजस्थान पुलिस का लोगो भी विजय स्तम्भ है। यह ऐतिहासिक स्तंभ, राणा कुम्भा के नेतृत्व में राजपूत सेनाओं के साहस और एकता का प्रतीक है और यह 'विविधता में एकता' की भावना को दर्शाता है।

इन विद्यार्थियों ने तैयार की जर्सी

  • * आर्यन यदुवंशी
  • * नंदिनी यादव
  • * माधुरी सुरसे
  • * अनुष्का नाइक
  • * राज लक्ष्मी
  • * रायशल बुंदवाल
  • * मेध्या जैन
  • * निष्ठा केसवानी
  • * विलोमी शाह
  • * मान्या भाटिया
  • * श्रेया भाटिया

बड़े अवसर मिलेंगे

राजस्थान की विरासत को दर्शाने वाले इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर काम करना हमारे लिए सम्मान की बात है। अपने कार्य को इतने बड़े मंच पर जीवंत होते देखना हमारे छात्रों के लिए बेहद प्रेरणादायक रहा। हमें उम्मीद है कि हमारे छात्रों को आगे भी इस तरह के बड़े अवसर मिलेंगे।

  • प्रो जी. हरिशंकर प्रसाद, निदेशक, निफ्ट जोधपुर
Also Read
View All

अगली खबर