जोधपुर

JNVU में माइग्रेशन सर्टिफिकेट की ऑनलाइन सुविधा शुरू

विद्यार्थी घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे

less than 1 minute read

जोधपुर. जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय jnvu जोधपुर में गुरुवार से माइग्रेशन सर्टिफिकेट की ऑनलाइन सुविधा शुरू कर दी गई। माइग्रेशन ऑनलाइन होने से विद्यार्थियों को होने वाली समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। विद्यार्थी घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। विवि जल्द ही अन्य दस्तावेजों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू करेगा।ऑनलाइन पोर्टल के शुभारम्भ के अवसर पर कुलपति प्रो केएल श्रीवास्तव, परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर जीएस शेखावत, सहायक कुलसचिव परीक्षा संतोष आसेरी, राजेन्द्र सिंह, सुरेश चन्द बोहरा,लक्ष्मणसिंह भाटी, आनंद सिंह, राजेन्द्र सिंह सहित परीक्षा अनुभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थिति रहे।

गौरतलब है कि विद्यार्थियो को माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए विवि की अधिकृत वेबसाइट पर www.jnvu.edu.in पर प्रदर्शित लिंक ऑनलाइन सिंगल विंडेा एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करके आवेदन करना होगा। इसमें ऑनलाइन निर्धारित शुल्क एवं समय अनुसार आवेदन करने पर माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। इसकी विस्तृत जानकारी, नियम, एवं शर्ताें का अवलोकन विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर किया जा सकता है।

Published on:
16 May 2024 09:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर