हनी ट्रैप में स्कूल बिकी...लाखों रुपए गंवाए, फंदे पर लटका, गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन व ग्रामीण एमडीएम मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे
जोधपुर। फलोदी जिले के पूनासर गांव में एक महिला के हनीट्रैप में फंसने के बाद लाखों रुपए व स्कूल गंवाने से आहत होकर एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर जान दे दी। महिला व सहयोगियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन व ग्रामीण मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं।
पुलिस को मृतक मेगाराम जाणी की जेब में एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें लिखा था कि उसने प्यार में फंसाया। अश्लील फोटो वीडियो बनाए। उसे ब्लैकमेल करने लगी। जोधपुर में जबरन लिव-इन-रिलेशनशिप के दस्तावेज बनवाए व कोर्ट मैरिज भी की। खुद की स्कूल, परिवार, मित्र व रिश्तेदारों से दूर कर दिया। जिंदगी को बंधक बना लिया। उसे अपने पास रखती थी या मोबाइल चालू रखना पड़ता था। इस जिंदगी से थक गया हूं। अब मरने के अलावा कोई चारा नहीं है।
मृतक के भाई मदनराम का कहना है कि भाई मेगाराम जाणी की कपूरिया गांव में सीनियर सैकण्डरी स्कूल थी। गत वर्ष जुलाई में महिला अपने पुत्र का दसवीं में एडमिशन करवाने आई थी। महिला ने उसे अपने घर बुलाया था, जहां नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश करने के बाद अश्लील फोटो वीडियो बनाए लिए थे। जिन्हें वायरल व बलात्कार की एफआइआर दर्ज करने की धमकियां देकर ब्लैकमेल करने लगी। वह स्कूल में कोषाध्यक्ष बन गई।
मृतक के परिजन का आरोप है कि महिला ने मेगाराम पर पत्नी व बच्चों को छोड़ने का दबाव डालना शुरू कर दिया। ब्लैकमेल कर उसे जोधपुर ले आई और मण्डोर में साथ रहने लगी। मेगाराम के शादीशुदा होने के बावजूद महिला ने जबरन कोर्ट मैरिज कर ली। लाखों रुपए ऐंठ लिए। पीडि़त ने अपनी स्कूल भी बेच दी। महिला ने पुलिस कमिश्नरेट में छेड़छाड़ व अन्य धारा में मामले दर्ज करवा रखे हैं।
मदनराम का आरोप है कि भाई मेगाराम ने महिला के खिलाफ 25 अप्रेल को मतोड़ा थाने में ब्लैकमेलिंग करने की एफआइआर दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। महिला के दबाव में आकर 10-15 दिन पहले ही मेगाराम ने अकेले ही राजीनामा किया था। वह फिर से ब्लैकमेल करने लग गई थी।