जोधपुर

पुलिस एनकाउंटर कर देगी… बचाओ, सिपाही की हत्या करने वाले ने कोर्ट में किया सरेंडर

बजरी से भरे डम्पर से कुचलकर कांस्टेबल की हत्या करने का मामला: नौ दिन से फरार 20 हजार रुपए के इनामी आरोपी ने कोर्ट में किया समर्पण

2 min read

जोधपुर। अवैध बजरी खनन के दौरान पुलिस कांस्टेबल सुनील खिलेरी को डम्पर से कुचलकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी डंपर चालक राणाराम ने जोधपुर की कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट में आते ही राणाराम ने मजिस्ट्रेट को कहा कि पुलिस एनकाउंटर कर देगी इसलिए वह यहां आया है, मुझे बचाओ। मजिस्ट्रेट ने तुरंत लूणी थानाधिकारी डॉ. हनवंत सिंह राजपुरोहित को तलब किया।

20,000 का रखा था इनाम

राजपुरोहित ने मजिस्ट्रेट को बताया कि वे मामले में पूछताछ और जांच के लिए राणाराम की तलाश कर रहे हैं। इस पर कोर्ट ने राणाराम को अग्रिम जांच के लिए पुलिस के हवाले कर दिया। कुछ देर बाद पुलिस ने राणाराम की गिरफ्तार बता दी। अब उसे मंगलवार को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने राणाराम की गिरफ्तारी पर ₹20,000 का इनाम घोषित कर रखा था। इससे पहले इस प्रकरण में सरपंच पति हापुराम बिश्नोई, रविंद्र गोदारा, सागर सैन और महेंद्र डूडी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

कुचलकर डंपर लेकर भाग गया था

घटना 25 मई की सुबह खेजड़ली कला इलाके में हुई थी, जब लूणी थाना पुलिस अवैध बजरी खनन की सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए राणाराम डंपर लेकर भाग निकला और आगे जाकर सड़क पर ही बजरी खाली करने लगा। पीछे-पीछे पुलिस भी पहुंच गई। कांस्टेबल सुनील खिलेरी ने डम्पर चालक राणाराम को रोका तो राणाराम ने डंपर से सुनील को कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल सुनील को एमडीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन दिन बाद रात उनकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मौके से जेसीबी मशीन और 1240 टन अवैध बजरी जब्त की।

जल्द चार्जशीट तैयार करेगी पुलिस

खिलेरी 2013 में पुलिस में भर्ती हुए थे। वे दो बच्चों के पिता थे और उनका एक भाई भी पुलिस विभाग में कार्यरत है। विभाग ने उन्हें पूरे सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी थी। अब पुलिस की कोशिश है कि मामले में सख्त चार्जशीट तैयार कर सभी आरोपियों को सलाखों तक पहुंचाया जाए।

Published on:
02 Jun 2025 07:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर