Police Raid In Spa Center: स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियां संचालित होने की सूचना मिली। तलाशी लेने पर थाईलैण्ड की नौ और तीन स्थानीय युवतियां मिली। पांच युवक भी स्पा सेंटर में पाए गए।
Jodhpur News: सरदारपुरा थाना पुलिस ने 9वीं पाल रोड पर स्पा सेंटर में दबिश देकर थाईलैण्ड की नौ युवतियों के साथ 12 युवतियों व पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। स्पा सेंटर संचालक के खिलाफ विदेशीय विषयक अधिनियम 1948 के तहत मंगलवार को एफआइआर दर्ज की गई है।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा के अनुसार वन मोर स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियां संचालित होने की सूचना मिली। तस्दीक के बाद अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) निशांत भारद्वाज के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त (पश्चिम) छवि शर्मा के नेतृत्व में एसआइ विश्राम मीणा व पद्मा ने दबिश दी। तलाशी लेने पर थाईलैण्ड की नौ और तीन स्थानीय युवतियां मिली। पांच युवक भी स्पा सेंटर में पाए गए।
पुलिस ने 12 युवतियों के साथ ही अतीक रहमान, मोहम्मद जुनैल, अनिल कुमार, शंकर सिंघानिया और केशव अग्रवाल को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। इन सभी को कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत पर छोड़ा गया। पुलिस सभी को दुबारा थाने लेकर आई, जहां पूछताछ की जा रही है।
स्पा सेंटर में चूंकि विदेशी युवतियां मिली थी। इसलिए विदेशी नागरिकों को रखने संबंधी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करनी थी। इनके ऑनलाइन फॉर्म भरकर सीआइडी जोन को सूचित करना था। इस संबंध में नियमों की अनदेखी करने पर पुलिस ने स्पा सेंटर संचालक अनिल माहेश्वरी के खिलाफ विदेशीय विषयक अधिनियम 1948 में एफआइआर दर्ज की गई। पुलिस ने सीआइडी जोन, पुलिस कन्ट्रोल रूम और जयपुर में स्टेट पुलिस कन्ट्रोल रूम में सूचित किया है।