जोधपुर

कमिश्नरेट में 25 स्पा सेंटरों पर छापे, संदिग्ध हालात में युवतियां मिली

- 21 मैनेजर व ग्राहक हिरासत में, आइपीएस अभिषेक अंडासू के नेतृत्व में सघन जांच

2 min read
Jan 12, 2025
अपराध

जोधपुर.

अनैतिक गतिविधियों की रोकथाम के उद्देश्य से पुलिस ने शनिवार को पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में 25 स्पा सेंटरों पर छापे मारे और जांच की। 21 मैनेजर व ग्राहकों को हिरासत में लिया गया। युवतियों के परिजन को सूचित किया गया है।

पुलिस कमिश्नर राजेन्द्रसिंह ने शहर में संचालित हो रहे स्पा सेंटरों पर जांच के निर्देश दिए गए। पुलिस लाइन परिसर में सरदार पटेल सभागार में सभी टीमों को ब्रीफिंग कर कार्रवाई के लिए भेजा गया। आइपीएस अधिकारी अभिषेक अंडासू के नेतृत्व में कमिश्नरेट के सहायक पुलिस आयुक्त और दोनों महिला थानाधिकारियों व पुलिस लवाजमे ने कमिश्नरेट के पूर्व व पश्चिमी जिले में 25 स्पा सेंटरों पर दबिश दी। कुछ स्पा सेंटर बंद थे तो कुछ चल रहे थे। कुछ जगहों पर संदिग्ध गतिविधियों हुई। दस व्यक्ति संदिग्ध हालात में मिले। इनके साथ ही 21 मैनेजर व ग्राहकों को संबंधित थाना पुलिस को सौंपकर पूछताछ की जा रही है। स्पा सेंटरों से कुछ युवतियों को भी पकड़ा गया। इनके फोटो राज कॉप सिटीजन ऐप पर अपलोड कर अपराधिक गतिविधियों की जांच की गई। साथ ही परिजन को सूचित कर छोड़ा गया है। फिलहाल इस संबंध में कोई एफआइआर दर्ज नहीं की गई है।

सीसीटीवी फुटेज चैककर पर्यटक को लौटाया बैग

इटली से जोधपुर घूमने आए दो पर्यटकों का एक बैग शनिवार देर शाम ऑटो रिक्शा में रह गया। महत्वपूर्ण दस्तावेज होने से पर्यटक युगल घबरा गए। ऐसे में सदर बाजार थाना पुलिस ने अभय कमांड सेंटर से इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों से मिले फुटेज के आधार पर तलाश शुरू की और ऑटो रिक्शा ढूंढ़कर बैग सकुशल पर्यटकों को सौंपा। एएसआइ रेंवतराम ने बताया कि इटली निवासी मतो टोनीन व अपनी मित्र डेनिस के साथ पांच दिन पहले जोधपुर घुमने आए थे। ऐसे में जैसलमेर जाने के लिए वे होटल से चेक आउट कर बाहर आए और नई सड़क पर एक दुकान के पास से ऑटो रिक्शा लिया व रेलवे स्टेशन पहुंचे। ट्रेन निकलने की आशंका के चलते जल्दबाजी में दोनों ऑटो से उतरकर स्टेशन के अंदर चले गए। तब उन्हें एक बैग गायब होने का पता लगा। वे तुरंत नई सड़क पहुंचे, लेकिन वहां ऑटो नहीं मिला। तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी। ऐसे में एएसआइ नेमीचंद, कांस्टेबल महेश कुमार, दिनेश चौहान और अभय कमांड सेंटर के कांस्टेबल फिरोज ने दुकान से स्टेशन तक फुटेज को खंगाल कर ऑटो रिक्शा का पता लगाया और उसमें रखा बैग पर्यटक युगल को वापस सौंपा।

Published on:
12 Jan 2025 12:09 am
Also Read
View All

अगली खबर