जोधपुर

पहचान बचाने के लिए जोधपुर में राईका समाज ने निकाली रैली, ये है कारण, देखें VIDEO

Rajasthan News: जोधपुर के राई का बाग रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग को लेकर सोमवार को राईका समाज सड़कों पर उतरा और रैली निकाली।

less than 1 minute read
Jul 01, 2024

Rajasthan News: जोधपुर के राई का बाग रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग को लेकर सोमवार को राईका समाज सड़कों पर उतरा और रैली निकाली। समाज का कहना है कि रेलवे स्टेशन को उनके समाज के आसूराम राईका के कारण नाम मिला था, लेकिन अब इसका नाम राई का बाग कर दिया गया है, जो कि गलत है।

समाज के लोगों ने मेडिकल कॉलेज चौराहे पर एकत्रित होकर रैली निकाली और सरकार ने रेलवे स्टेशन का नाम सही करने की मांग की। समाज के वीर रिडमल राईका इतिहास एवं संस्कृति संरक्षण संस्था के सचिव सुखाराम ने बताया कि राजकालीन व्यवस्था के दौरान आसूराम राईका की सेवा भावना के कारण उनको उक्त जमीन देकर सम्मानित किया था। बाद में उक्त स्थान जसवंतसिंह की पत्नी ने पसंद आने पर आसूराम राईका से जमीन ली और उस पर बनाए बाग का नाम राईकाबाग रखा। ये रेलवे स्टेशन उसी जमीन पर बना है।

Also Read
View All

अगली खबर