जोधपुर

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता का निधन, लंबे समय से चल रहे थे अस्वस्थ; CM भजनलाल ने किया शोक व्यक्त

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता का जोधपुर के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है।

less than 1 minute read
Jul 08, 2025
Photo- ANI

केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता ने मंगलवार को जोधपुर एम्स में अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। रेलमंत्री के पिता दाऊलाल वैष्णव का जोधपुर के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था। जोधपुर एम्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि दाऊलाल वैष्णव का आज AIIMS जोधपुर में निधन हो गया है।

अश्विनी वैष्णव हवाई मार्ग से 10.30 बजे दिल्ली से जोधपुर पहुंचे। रेलमंत्री एयरपोर्ट से सीधे अपने घर गए, जहां उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। दाऊलाल वैष्णव राजस्थान के पाली जिले के जीवंद कलां गांव के मूल निवासी हैं। पूर्व में सरपंच रह चुके हैं।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अश्विनी वैष्णव के पिता के निधन पर पोस्ट कर सांत्वना देते हुए लिखा कि 'माननीय केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिताजी दाऊलाल वैष्णव के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें।'

AIIMS जोधपुर ने की निधन की पुष्टि

गौरतलब है कि एम्स जोधपुर ने पोस्ट कर लिखा कि 'माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी के पिता दाऊलाल वैष्णव (81 वर्ष) का आज 11:52 बजे AIIMS जोधपुर में निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार थे और AIIMS जोधपुर में उपचाराधीन थे। चिकित्सा टीम के हरसंभव प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। AIIMS जोधपुर परिवार दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करता है एवं शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है'।

ये भी पढ़ें

उदयपुर, कोटा, बांसवाड़ा और टोंक में सी-प्लेन, हवाई सेवा से जुड़ेंगे ये पर्यटन स्थल; सरकार ने केन्द्र को भेजा प्रस्ताव

Updated on:
08 Jul 2025 01:48 pm
Published on:
08 Jul 2025 11:44 am
Also Read
View All

अगली खबर