जोधपुर

रेलवे ने लू, हीट वेव से निपटने के लिए 16 बेड किए रिज़र्व

- स्टाफ को किया अलर्ट

less than 1 minute read
May 27, 2024

जोधपुर. मारवाड़ में भीषण गर्मी को देखते हुए रेलवे अस्पताल भी अलर्ट मोड पर है। रेलवे अस्पताल प्रशासन ने लू व हीट वेव से निपटने के लिए 16 बेड रिजर्व किए हैं। अस्पताल में आने वाले लू-तापघात ग्रस्त संभावित रोगियों के लिए एसी वार्डों में अलग से बेड रिजर्व रखे गए हैं। साथ ही अस्पताल से जुड़ी हेल्थ यूनिटों को हीट वेव से जनित किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है । मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए वासुदेवन ने बताया कि रेल प्रशासन के निर्देशानुसार अस्पताल के मेल व फीमेल मेडिकल एसी वार्डों में छह-छह तथा शिशु वार्ड में चार बेड हीट वेव पीड़ित रोगियों के लिए रिजर्व रखे गए हैं, जो जरूरत पड़ने पर बढ़ाए भी जा सकेंगे।

आठ हेल्थ यूनिटें भी सतर्क

रेल प्रशासन ने भीषण गर्मी जनित परिस्थितियों से निपटने के लिए रेलवे अस्पताल के साथ-साथ संबंधित हेल्थ यूनिटों मेड़ता रोड, डेगाना, जोधपुर वर्कशॉप, भगत की कोठी, ओलंपिक रोड, बाड़मेर, समदड़ी व जैसलमेर में कार्यरत मेडिकल स्टाफ को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

-

Updated on:
27 May 2024 09:33 pm
Published on:
27 May 2024 09:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर